Mukesh Khanna Statement: एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बेबाक बयानों के लिए काफी जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर लॉन्च होने बाद इसकी आलोचना करते नजर आए थे. अक्सर सभी मुद्दों पर अपनी राय पेश करने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakar) की आत्महत्या पर भी अपना रिएक्शन पेश किया है. उन्होंने वैशाली की मौत को लेकर इंडस्ट्री पर निशाना साधा. मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस (Vaishali Thakar) की मौत पर सवाल किये है. यह पढ़े: ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने के बाद अब विजय देवरकोंडा ने हाथ में थामी राइफल और कहा ‘जय हिंदी’
सच्चाई कुछ और है :
बता दें, एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakar) ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. मौके से पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें एक्ट्रेस ने राहुल नवलानी नाम के शख्स पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को हिरासत में लें लिया है. वहीं इस बीच इस मामले में एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया पेश की है. उन्होंने कहा- ‘ग्लैमर के पीछे की सच्चाई कुछ और है. इंडस्ट्री की चमक के पीछे कई राज छिपे हैं.’ इतना ही नहीं मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ये भी कहा कि, ‘इंडस्ट्री में ये सालों से चला आ रहा है. कोई नौकरी न मिलने से परेशान है तो कोई अपनी निजी जिंदगी को लेकर उदास है’.
खुशमिजाज लड़की थीं:
वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) आगे कहते हैं कि, ‘इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जो बेहद सेंसेटिव हैं. 29 साल क्या होती है? वैशाली ठक्कर ने अभी जिंदगी शुरू भी नहीं की थी. इतनी अच्छी जिंदगी भगवान ने दी है. एक इमोशनल झटके में आकर पंखे से खुद को लटका लेते हो. वैशाली सेट पर लोगो को खूब हंसाती थीं. कैसे वो आत्महत्या कर सकती है? हर आदमी सोचता होगा ये कितनी खुशमिजाज लड़की थीं. इंडस्ट्री में पिछले 3 साल में कइयों ने आत्महत्या की. लोग कुछ दिन हैरानी जताते हैं, शोक मनाते हैं. फिर क्या करते हैं? मुझे शिकायत है कि आत्महत्या का दौर कब इंडस्ट्री में रूकेगा. किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की. दिक्कत ये है कि सुसाइड चलते रहेंगे, लेकिन हैरानी के बाद आप क्या करते हो.’
ऐसे रुके आत्महत्या की संख्या :
आत्महत्या को रोकने के मामले पर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपने मन की बात करते हुए कहा कि, ‘आप लोगों को आगे बढ़कर एक बहुत बड़ी संस्था बनानी चाहिए, जिसके अंदर मनोचिकित्सक को अपॉइंट करना चाहिए. जहां कोई भी एक्टर जो डिप्रेशन में हो या खुद को अकेला पाता है, वहां जाकर मुफ्त इलाज कराएं, अपने मन की बात करें. इंडस्ट्री को इस बारे में सोचना चाहिए.’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: