फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का होगा टीवी पर वर्ल्ड प्रीमियर, इस दिन देखने मिलेगी विक्की कौशल की देशभक्ति

अगर आप 'उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक' को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए हैं, तो निराश न हो। टीवी पर इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। जानिए कब छोटे पर्दे पर आपको विक्की कौशल और यामी गौतम का ये मिशन देखने मिलेगा।

अफवाह

इस साल के शुरूआत में ‘गल्ली बॉय’ से लेकर ‘उरी’ तक कई बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया है। फिल्म ‘उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक’ की बात करें तो इसने न सिर्फ कमाई के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि इससे विक्की कौशल के फिल्मी करियर को भी काफी ऊंचाई मिली। इस फिल्म में दिखी देशभक्ति और भारत की एक ऐतिहासिक कामयाबी को लोगों ने खूब पसंद किया। इसने अपने पहले हफ्ते में ही 71.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

लेकिन अगर आप इस शानदार फिल्म को देखने से चूक गए हो, तो जी सिनेमा आपको इस लाजवाब फिल्म को देखने का मौका लेकर आ रहा है। जी हां, ये फिल्म 5 मई 2019 को यानि रविवार को 12 बजे इस चैनल पर प्रसारित होगी। रविवार के दिन आपकी छुट्टी को बेहतरीन बनाने का इस फिल्म से अच्छा क्या मौका होगा। आपको बता दें कि इस फिल्म को आदित्य धार ने निर्देशित किया था। वहीं, रॉनी स्क्रूवाला इसके निर्माता थे।

इसमें विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, टीवी एक्टर मोहित रैना और कृति कुल्हारी भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। ‘उरी’ फिल्म का पंचलाइन ‘हाउज द जोश’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। खबरों की मानें तो आदित्य धार जल्द ही अश्वत्थामा नाम की एक ड्रामा पीरियड फिल्म पर काम करने वाले हैं, जिसका हिस्सा विक्की कौशल भी होंगे। इसके अलावा ये एक्टर निर्देशक-निर्माता करण जौहर की आगामी फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगे।

वीडियो में देखिए विक्की कौशल के पहले क्रश के बारे में…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।