Weekend Ka Vaar Day 29: खेसारी लाल यादव ने मारी धमाकेदार एंट्री, सलमान खान ने ऐसे किया दिवाली पर धमाल

Weekend Ka Vaar Day 29: बिग बॉस 13 में भोजुपरी स्टार खेसारी लाल यादव ने धमाकेदार एंट्री मारी है। वहीं, जानिए दिवाली के दिन सलमान खान ने घरवालों के साथ मिलकर कैसे-कैसे धमाल मचाया।

बिग बॉस 13 में खेसारी लाल यादव (फोटो साभार- गूगल)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) बेहद ही जबरदस्त आया। जहां सलमान खान (Salman Khan) ने शनिवार के दिन सभी घरवालों की उनके किए बर्ताव को लेकर फटकार लगाई। वहीं, सलमान खान ने रविवार के दिन भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का बेहद ही जोरदार तरीके से स्वागत किया। इसके साथ ही बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार में जिन तीन स्टार्स की एंट्री हुई है वो है- तहसीन पूनावाला, हिंदुस्तानी भाऊ और खेसारी लाल यादव।

घर में नए लोगों के आने की खबर से घरवाले टेंशन में आ गए। रविवार के दिन दिखाए गए एपिसोड में सभी लोग लोट-पोट होते नजर आए। घरवालों के साथ मस्ती करने के लिए आदित्य नारायण और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पहुंचे। उन्होंने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया जिसने सबको हंसी में डुबा दिया। इनके साथ ही सलमान के साथ मंच पर पिछले सीजन की कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा भी आईं।

आदित्य, हर्ष और ढिंचैक पूजा घर के अंदर घऱवालों के साथ मस्ती करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रश्मि देवोलीना से डांस करवाया वहीं पूजा और शहनाज़ ने गाना गाकर घरवालों का मनोरंजन किया। खेसारी लाल यादव ने शो में धमाकेदार तरीके से एंट्री की है। सलमान के साथ उन्होंने उनकी फिल्म के कुछ डायलॉग भी  दोहराए। वहीं, इसके अलावा इस बार कॉलर ऑफ द वीक कॉल आया आसिम के लिए। कॉलर ने सवाल किया कि आसिम, पारस को अक्सर कहते हैं मर्द बन तो क्या वो लड़कियों को कमज़ोर समझते हैं? इस पर आसिम कहते हैं कि उनका वो मतलब नहीं होता। क्या आपको पसंद आया इस बार का वीकेंड का वार हमें कमेंट करके बताइए।

Bigg Boss 13 Day 25: सांप सीढ़ी के टास्क में सारी हदें हुई पार, शहनाज गिल-देवोलीना में हुई हाथापाई

यहां देखिए बिग बॉस 13  से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।