Bigg Boss 12 Finale: जानिए क्यों 20 लाख रुपए लेकर घर बीच मे ही छोड़ा बिग बॉस 12 का ख़िताब ?

इस वजह से क्यों दीपक ठाकुर ने बीच मे ही छोड़ा बिग बॉस 12 का ख़िताब ?

  |     |     |     |   Updated 
Bigg Boss 12 Finale: जानिए क्यों 20 लाख रुपए लेकर घर बीच मे ही छोड़ा बिग बॉस 12 का ख़िताब ?
क्यों दीपक ठाकुर ने बीच मे ही छोड़ा बिग बॉस 12 का ख़िताब ?

कलर्स टीवी पर आने वाला शो बिग बॉस सीजन 12 का समापन हो चुका है। इस साल शो की विनर बनी दीपिका ककर और दूसरे नंबर पर थे श्रीसंत। तीसरे नंबर पर पोजीशन हासिल कर चुके दीपक ठाकुर ने 20 लाख रूपये से भरा बिग लिया और शो को बीच में ही छोड़ दिया। दरअसल सलमान खान ने टॉप 3 फाइनलिस्ट के सामने एक ऑफर रखा कि वे चाहे तो 20 लाख रूपये से भरे बैग को लेकर शो अपनी खुशी से छोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि 20 लाख रूपये की रकम विनिंग रकम 50 लाख रूपये से निकाल कर दी जाएगी यानि जितने वाले सदस्य को सिर्फ 30 लाख रूपये और ट्रॉफी मिलेगी। जैसे ही इस बात की सुचना सलमान खान ने तीनो फाइनलिस्ट को दी वैसे ही दीपक ठाकुर ने हां कह दिया यानि ब्रजर दबाकर जाहिर कर दिया कि वे 20 लाख की नगद राशि लेकर जाना चाहते हैं।

वैसे भी दीपक ठाकुर ने पैसे लेकर शो छोड़ने का फैसला सही समय पर ही लिया क्योंकि उन्हें तीनो फानलिस्ट में सबसे कम वोट मिले थे। अगर दीपक ने आगे बढ़ने का फैसला लिया होता तो पैसे उनके हाथ से निकल जाते। सवाल ये है कि ट्रॉफी लेकर बिहार के छोटे से गावं से आने वाले दीपक ने बीच रास्ते ही शो छोड़ने फैसला क्यों लिए। दरअसल दीपक ने सलमान खान को बताया कि उन्हें अपनी बहन की शादी करनी है इस साल। 20 लाख रूपये से वो अपनी बहन की शादी धूमधाम से करेंगे, जो कि उनके लिए कम समय में कमाना मुश्किल था।

View this post on Instagram

Grand finale look 💓💓 @colorstv #biggboss12

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

दीपक के इस फैसले से सलमान खान भी बहुत खुश हुए। वाकई में दीपक ने अपनी हाजिर दिमाग का सही जगह इस्तमाल किया। एक तरह से दीपक को आधा विजेता तो माना ही जा सकता है क्योंकि दीपिका की आधी राशि तो दीपक ने ही ले ली। वैसे दीपक के बगैर बिग बॉस 12 का सीजन ठंडा सा लगता यानि देखने लायक शायद नहीं होता। दीपक की कॉमेडी टाइमिंग, उनकी गायकी, इंग्लिश बोलने का अंदाज, सोमी खान के साथ इश्क और हाजिर जवाब लोगों को इतना पसंद आ रहा था कि उन्हें सभी बिग बॉस 12 का विनर के रूप में भी देखने लगे थे। दीपक के माता-पिता ने तो उन्हें पहले ही विनर मान लिया जब दीपक टॉप 5 फाइनलिस्ट में पहुंचे थे। दीपक के पिता ने बताया कि 3 हजार रूपये कर्ज लेकर उन्होंने दीपक को मुंबई भेजा ताकि वो बिग बॉस 12 का ऑडिशन दे सके। 3 हजार से 20 लाख रूपये कमाना और नेशनल लेवल पर स्टार बनना दीपक को जिंदगी भर याद रहेगा। हमारी तरफ से दीपक को बहुत सारी शुभकामनाएं।

View this post on Instagram

Journey of Deepak Thakur of #biggboss12 💓 @colorstv

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply