Raju Srivastav Health Update: 37 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, क्या दिल्ली से मुंबई होंगे शिफ्ट?

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ( raju srivastav) को अभी तक होश नहीं आया है. उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रही है जनता. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल से ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Raju Srivastav Health Update: देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव  को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. राजू अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और ये ही बात डोक्टर्स के साथ-साथ फैंस को भी चिंतित कर रही है. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राजू को एम्स अस्पताल से मुंबई के किसी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस बात पर कितनी सच्चाई है खुद राजू के छोटे भाई दीपू ने बताई है. यह भी पढ़े: Faisal Saif : वेब सीरीज ‘कविता भाभी’ के फेमस निर्देशन फैसल सैफ का हुआ निधन, 47 की उम्र में ली अंतिम सांसें

भाई दीपू ने दी जानकारी 

एक इंटरव्यू के दौरान राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक बड़ा स्वास्थय अपडेट शेयर किया है उन्होंने कहा कि, रिकवरी धीमी है. वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. वह स्थिर है और वेंटिलेटर पर है. राजू अभी भी बेहोश है. 35 दिन से ज्यादा हो गए हैं.

क्या मुंबई ट्रासफर किया जाएगा या नहीं?

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव को मुंबई के किसी अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने की बात सामने आई थी. इस बारे में पूछे जाने पर उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं थी. इसे लेकर भी दीपू ने बात की है और कहा है कि, उनका इलाज एम्स में किया जाएगा और हम उनके ठीक होने के बाद उन्हें घर ले जाएंगे. हमें डॉक्टरों पर भरोसा है. यह भी पढ़े: Sanaya Irani Birthday: मां कि जिद्द ने बदल दी थी सनाया ईरानी की जिंदगी, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

 

जनता कर रही है राजू के लिए दुआ

राजू के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार करते नजर आते हैं. वहीं दीपू राजू के फैंस तक हर अपडेट पहुंचाने की पूरी कोशिश करते रहते हैं. यह भी पढ़े: जाने क्यों ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर फूट-फूटकर रोईं शिल्पा शिंदे, कहा- ‘परिवार बस एक नाम..’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

  

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.