Womens Day 2020: अश्विनी अय्यर तिवारी की शॉर्ट फिल्म ‘Ghar Ki Murgi’ कहती हैं हर गृहिणी की दिल की बात

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) की खास पेशकश में अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने एक शॉर्ट फिल्म 'घर की मुर्गी' (Ghar Ki Murgi) का टीज़र लॉन्च किया हैं

अश्विनी अय्यर तिवारी की शार्ट फिल्म 'Ghar Ki Murgi' की तस्वीर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) की खास पेशकश में अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने एक शॉर्ट फिल्म ‘घर की मुर्गी’ (Ghar Ki Murgi) का टीज़र लॉन्च किया हैं, जिसमें गृहिणी की दिल की बात बताने कोशिश की गई है। फिल्म घर की मुर्गी में साक्षी तंवर गृहिणी के किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अनुराग अरोड़ा, माही बर्मन, कबीर खन्ना, अनुराधा कालिया और संजीव चोपड़ा भी अहम् किरदार में नज़र आयेंगे।

अश्विनी ने अपने ट्विटर पर ‘घर की मुर्गी’ का टीज़र शेयर करते हुए लिखा है’ -They say silently talk to yourself every once in a while it matters to know who you are.This one is special with the talented #sakshitanwar #GharKiMurgi’, streaming exclusively on the @sonylivindia App from 8th March’

घर की मुर्गी में दिखाया गया हैं कि घर की गृहिणी अपने हर कर्त्तव्य का अच्छे से पालन करती है। घर का सारा काम करना, बच्चों को संभालना, परिवारों का ध्यान रखना और पति की हर जरूरतों को पूरा करना उसका धर्म है, हैं ना? आपको तो यहीं लगता होगा की वह पूरा दिन घर रहती हैं, कुछ नहीं करती। क्या वजूद हैं इसका? कौन हैं गृहिणी? क्या है घर की मुर्गी? यह सब का जवाब अश्विनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म है।

इस फिल्म का टीज़र दर्शाता हैं कि उसे खुद के लिए समय देना चाहिए। उसका भी सम्मना करना चाहिए। जितना आप काम करके थक कर घर आते हो वह भी उतना ही घर, बच्चों और परिवारों का ज़िम्मेदारी उठकर वह भी उतनी ही थकती हैं। सिर्फ एक दिन आप अपनी गृहिणी के बिना रह कर देखो? उसके बिना कैसा कटा पूरा दिन हमें जरूर बताये कमेंट सेक्शन में।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: