कोरोना वायरस का कहर दिन ब दी बढ़ते जा रहा है। ऐसे में देश में लॉकडाउन 4 बढ़ने की शंका है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का इशारा दिया था। अब लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं यह आपको 18 मई से पहले बता दिया जाएगा। वैसे जनता की मनोरंजन के लिए दूरदर्शन ने पुराने पॉपुलर शो फिर से प्रसारित कर रहे है। ऐसे में खबर मिली मिली हैं कि सर्कस (Circus) के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक और सीरियल ‘दूसरा केवल’ (Doosra Keval) जल्द दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला है।
दूरदर्शन (Doordarshan) ने ट्विटर पर शाहरुख खान की एक और सीरियल ‘दूसरी केवल’ प्प्रसारित करने की जानकारी दी है। बता दें, ‘दूसरा केवल’ शो 1989 में पहली बार टीवी पर प्रसारित हुआ था। इस सीरियल में शाहरुख ने लेख लंदन का किरदार निभाया था। इस सीरियल का केवल 13 एपिसोड्स है। दूरदर्शन नेशनल ने ट्वीट कर लिखा हैं कि ‘जल्द आ रहा है-#DoosraKeval स्टेरिंग @iamsrk सिर्फ @RetroDD पर।
आपको बता दें, लॉकडाउन के चलते पहले से ही DD पर रामायण, महाभारत, श्री कृष्णा, देख भाई देख जैसे कई फेमस सीरियल दिखाया जा रहा है। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात छोटे परदे से की थी। उनका पहला सीरियल सर्कस था और फिर धीरे धीरे उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,525 कोरोना मामले सामने आए हैं और 122 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 74,281 हो गई है इसमें 47,480 सक्रिय मामले, 24386 ठीक मामले और 2,415 मौतें शामिल हैं।
हिंदी रश की ताजा वीडियो यहाँ देखें: