Year Ender 2018: छोटे पर्दे का सबसे अमीर स‍ितारा हैं भारती सिंह, ये हैं TV के टॉप 10 रईस स्टार्स

साल 2018 के जाने में महज कुछ दिन बचे हैं। इस मौके पर 'हिंदी रश' आपके लिए लेकर आया है इस साल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य। इस स्टोरी में जानिए कि छोटे पर्दे पर अमीरी के मामले में कौन हैं टॉप 10 स्टार्स?

  |     |     |     |   Updated 
Year Ender 2018: छोटे पर्दे का सबसे अमीर स‍ितारा हैं भारती सिंह, ये हैं TV के टॉप 10 रईस स्टार्स
अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वालीं भारती सिंह TV की सबसे अमीर स्टार हैं।

साल 2018 कुछ दिनों बाद बस हमारी यादों में शेष रह जाएगा। इस साल कई अहम घटनाओं ने हमें झकझोर कर रख दिया। बॉलीवुड जगत की बात करें तो इस साल मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी, अभिनेत्री सुजाता कुमार, रीता भादुड़ी, नरेंद्र झा, श्रीवल्लभ व्यास जैसे दमदार कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों ने कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाए। वहीं छोटे पर्दे की बात करें तो इस साल कई ऐसे टीवी स्टार्स भी हैं जिन्होंने रईसी के मामले में बड़े पर्दे के कलाकारों को भी पटखनी दे दी।

हाल ही में फोर्ब्स इंडिया ने साल 2018 के सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), कपिल शर्मा (kapil Sharma), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जैसे बॉलीवुड सितारों को रईसी के मामले में पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं इस साल भारती ने की कितनी कमाई और कौन हैं छोटे पर्दे के टॉप 10 स्टार्स।

1- भारती सिंह (Bharti Singh)

फोर्ब्स इंडिया 2018 के सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भारती सिंह (Bharti Singh) 74वें स्थान पर हैं। इस साल उन्होंने 13.95 करोड़ रुपए की कमाई की। उन्होंने अमीरी के मामले में बड़े पर्दे के कई कलाकारों को मात दी। भारती इन दिनों रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के 8वें सीजन को होस्ट कर रही हैं और इस साल टीवी की दुनिया की वह सबसे अमीर स्टार हैं।

2- सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कई अहम किरदार निभाने वाले और अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को गुदगुदाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) रईसी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। फोर्ब्स इंडिया 2018 लिस्ट में वह 82वें स्थान पर हैं। इस साल 11.81 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) छोटे पर्दे के दूसरे सबसे अमीर स्टार हैं।

3- करण कुंद्रा (Karan Kundra)

एमटीवी के कई रियलिटी शोज़ में नजर आने वाले एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) रईसी के मामले में नंबर 3 पर हैं। करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने इस साल 11.01 करोड़ रुपए की कमाई की। फोर्ब्स इंडिया 2018 की लिस्ट में वह 84वें स्थान पर हैं।

4- कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के भांजे, एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) छोटे पर्दे की दुनिया में अमीरी के मामले में चौथे नंबर पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, उन्होंने इस साल 10.97 करोड़ रुपए की कमाई की। लिस्ट में उन्हें 86वां स्थान मिला है।

5- राम कपूर (Ram Kapoor)

छोटे पर्दे से अपनी बड़ी पहचान कायम करने वाले अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साल 2018 के अमीर टीवी सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में वह पांचवें पायदान पर हैं। इस साल उन्होंने 8.07 करोड़ रुपए की कमाई की। फोर्ब्स लिस्ट में वह 91वें स्ठान पर हैं।

6- अली असगर (Ali Asgar)

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में उनकी दादी का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर अली असगर (Ali Asgar) छोटे पर्दे के सितारों की अमीरी के मामले में छठवें नंबर पर हैं। इस साल उन्होंने 8.02 करोड़ रुपए की कमाई कर फोर्ब्स लिस्ट 2018 में 92वां स्थान हासिल किया।

7- दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल फेम अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) भी अमीरी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने इस साल 7.8 करोड़ रुपए की कमाई की। टीवी स्टार्स की लिस्ट में दिव्यांका 7वें नंबर पर और फोर्ब्स लिस्ट में वह 94वें स्थान पर हैं। इस समय वह कई सीरियल्स की शूटिंग में व्यस्त हैं।

8- कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

रईसी के मामले में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी किसी से कम नहीं हैं। सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से एक्टर एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की। 2016-17 की कमाई के बाद इनकम टैक्स की उस लिस्ट ने सभी को चौंका कर रख दिया था जिसमें सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स की लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) चौथे नंबर पर थे।

9- मनीष पॉल (Manish Paul)

छोटे पर्दे के रियलिटी शोज़ में एंकरिंग करते हुए नजर आने वाले अभिनेता मनीष पॉल (Manish Paul) भी अमीरी के मामले में किसी से नहीं हैं। ‘झलक दिखला जा’ डांस शो की एंकरिंग के लिए मनीष को डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए थे। वह इस समय सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ को भी होस्ट कर रहे हैं और सूत्रों की मानें तो इस शो के लिए भी उन्हें भारी रकम दी गई है।

10- रोनित रॉय (Ronit Roy)

छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) भी अमीरी के मामले में पीछे नहीं हैं। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले रोनित किसी भी सीरियल के लिए एक दिन की फीस करीब सवा लाख से डेढ़ लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। एकता कपूर (Ekta Kapoor) उनकी एक्टिंग स्किल्स को काफी पसंद करती हैं और यही वजह है कि वह उन्हें अपने ज्यादातर सीरियल्स में कास्ट करती हैं।

देखें किस तरह रणवीर सिंह ‘पद्मावत’ के लिए बनते थे अलाउद्दीन खिलजी…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply