Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert: वेदिका की जिंदगी में होगी पहले पति की एंट्री, कार्तिक का छूटेगा साथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल के अंदर वेदिका के पहले पति की एंट्री होने वाली है। जानिए अब इस मुसीबत से निकलने के लिए क्या करेगी वेदिका।

सीरियल में लौटेगा वेदिका का पति (फोटो साभार- गूगल)

सीरियल ये ऱिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert)  में इस वक्त दिखाए जा रहे अलग-अलग ट्विस्ट लोगों को काफी पंसद आ रहे हैं। सीरियल के अंदर कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) का किडनैप (Kidnap) हो गया था और उन्हें इंजेक्ट कर दिया गया। नशे की हालत में दोनों ने एक बार फिर शादी कर ली। वहीं, आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल के अंदर वेदिका (Vedika) के पहले पति की एंट्री होगी। अपने पहले पति को वापस अपनी जिंदगी में आता देख वेदिका बुरी तरह से घबरा जाएगी।

आने वाले एपिसोड में सीरियल की कहानी एक नया मोड़ लेगी। वेदिका सभी को धोखा देती हुई नजर आएगी, जब उसे पता लगेगा कि उसका पहला पति वापस उसकी जिंदगी में लौट आया है। इससे वेदिका बुरी तरह से घबरा जाएगी। वेदिका कार्तिक को पाने के लिए हर कोशिश करेगी और किसी भी कीमत पर कार्तिक और नायरा को अलग करने का प्रयास करेगी, ताकि वह कार्तिक के साथ हमेशा के लिए रह सके।

इसके अलावा आने वाले एपिसोड में नायरा कार्तिक के कस्टडी केस को कोर्ट के बाहर सुलझाने की बात पर असहमत होगी। दरअसल आने वाले एपिसोड में कार्तिक की मां स्वर्णा उसे समझाएगी कि उसके कायरव  को लेकर लिए गए फैसले से कोई भी खुश नही है। ऐसे में कार्तिक को ये पूरा मामला अदालत के बाहर ही सुलझा लेना चाहिए। कार्तिक नायरा को केस को कोर्ट के बाहर की सुलझाने के लिए कहेगा और उससे इस बारे में बात करेगा। नायरा इसे स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि वह अपने बेटे की कस्टडी केस को लेकर समझौता नहीं करना चाहती है। वह कहेगी कि वह वास्तव में अदालत में इसका मुकाबला करेगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: नायरा-कार्तिक फिर करेंगे शादी, क्या रुक जाएगा कस्टडी केस

जब फुरसत के पल चुराकर कार्तिक ने सीरियल के सेट पर मनाया अपनी नायरा उर्फ शिवांगी जोशी का बर्थडे…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।