आज के समय में दर्शक फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल के ड्रामा देखकर ज्यादा अपना टाइम बिताते है। इसी के आधार पर टीआरपी लिस्ट में उतार- चढ़ाव देखने को मिलाता है। तो चालिए आइए हम आपको बताते है कि टीवी की दुनिया में इस हफ्ते की बार्क लिस्ट में किसने बाजी मारी है। कौन बना है इस बार का टॉप सीरियल और किसके हाथों निराश लगी हैं।
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी हैं। इस बार की टीआरपी लिस्ट में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिले हैं, लेकिन जो चीज बिल्कुल भी नहीं बदली वो है टॉप पोजीशन पर कलर्स टीवी के नागिन 3 के सीरियल का बना रहना। वहीं, यदि बात करें दूसरे स्पॉट की तो उस पर जी टीवी का कुंडली भाग्य सीरियल कुंडली मारे हुए बैठा हुआ है। वहीं, तीसरे नंबर पर जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य बना हुआ है।
टीवी टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान कुल्फी कुमार बाजेवाला द्वारा हासिल किया गया है, इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है, जिसमें मोहसिन खान और शिवांगी जोशी बतौर कलाकार मौजूद है उसे पांचव स्थान मिला है। छठे स्थान पर बना हुआ है शक्ति अस्तित्व के एहसास की। इसी के साथ ही अमिताभ बच्चन का शो कौने बनगा करोड़पति सीजन 10 सातवें स्थान पर कब्जा जमाये हुए है, इश्क सुभान अल्लाह आठवें स्थान पर हैं और इसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा नौवें स्थान पर हैं। दसवीं जगह जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2018 द्वारा ली गई है।
Forever making our #MondayMood better! @ChopdaHarshad #Bepannaah pic.twitter.com/J0ma0VFntb
— COLORS (@ColorsTV) November 12, 2018
आइए देखते हैं पूरी लिस्ट…
नागिन 3- 3.7 पॉइंट्स
कुंडली भाग्य- 3.4 पॉइंट्स
कुमकुम भाग्य – 2.8 पॉइंट्स
कुल्फी कुमार बाजेवाला- 2.8 पॉइंट्स
#Srishti & #Preeta are giving us major #SiblingGoals.
What kind of bond do you share with your sibling? Tag them and tell us in the comments below.#ZeeTVAPAC #KundaliBhagya pic.twitter.com/GDNJBAb2yw— Zee TV (@ZeeTVAPAC) November 8, 2018
ये रिश्ता क्या कहलाता है- 2.8 पॉइंट्स
शक्ति अस्तित्व के एहसास की- 2.6 पॉइंट्स
कौने बनगा करोड़पति सीजन 10- 2.6 पॉइंट्स
इश्क सुभान अल्लाह- 2.5 पॉइंट्स
तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 2.5 पॉइंट्स
जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2018- 2.4 पॉइंट्स