नविका कौटिया (Navika Kotia) टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कुणाल खेरा की बहन माया का किरदार से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. हाल ही में नविका कौटिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट जारी कर एक बड़ा खुलासा किया है.
नविका कौटिया हुई गंभीर बिमारी का शिकार
दरअसल, नविका कौटिया काफी दिनों से बीमार चल रही थीं इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है, उनकी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि एक्ट्रेस मैनिंजाइटिस (Meningitis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. नविका कौटिया ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरीए फैंस को दी हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने पहले तो अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया फिर अपनी अस्पताल में अपनी हालत बताई. यह भी पढ़े: Bigg Boss 16: शो शुरू होने से पहले सलमान खान ने दी कंटेस्टेंट को कड़ी चेतावनी, कहा- ‘हद में रहना वरना…’
जानकारी देते हुए किया पोस्ट
नविका कौटिया ने लिखा, ‘हैलो सभी लोगों को. मुझे मैसेज और कॉल करने और मेरा हाल पूछने के लिए शुक्रिया. सॉरी मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाई. मैं अपने फोन का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर सकती हूं.’ उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे मैनिंजाइटिस नाम की बीमारी हो गई है. मैं दिन-ब-दिन बेहतर हो रही हूं, लेकिन अभी 10 दिन और मुझे अस्पताल में रहना होगा. आपके प्यार के लिए शुक्रिया. मैं आपसे जल्द ही मिलूंगी.’ यह भी पढ़े: HBD Ranbir Kapoor: बीफ है पसंद, गर्लफ्रेंड संग धोखा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग पी सिगरेट, विवादों से है रिश्ता
क्या है मेनिनजाइटिस (Meningitis) ?
मेनिनजाइटिस एक गंभीर इंफेक्शन जैसी बीमारी है जो दिमाग और रीढ़ की हड्डी के आसपास की स्किन लेयर को प्रभावित करता है. यह बीमारी बैक्टीरिया, वायरस और फंगी के कारण हो सकती है. मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस, नीसेरिया मेनिंगिटाइडिस बैक्टीरिया के कारण होता है, इससे, बड़ी महामारी भी पैदा हो सकती है. इसके लक्षण में तेज बुखार, गर्दन में जकड़न, सिरदर्द और उल्टी होना शामिल है.
यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर की कुछ ऐसी है प्रेम कहानी, इस वजह से नहीं की थी शादी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: