ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा लगाएंगे अपने रोमांस का तड़का, ऐसे बढ़ेंगी नज़दीकियां

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कायरा के फैंस के लिए हैं खुशखबरी, इस खबर को पढ़ने के बाद झूम उठेंगे आप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कायरा के फैंस के लिए हैं खुशखबरी, इस खबर को पढ़ने के बाद झूम उठेंगे आप

शिवांगी जोशी [नायरा] और मोहसिन खान [कार्तिक] द्वारा अभिनीत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिलहाल जो ट्रैक चल रहा है वो बहुत ही दिलचस्प हैं| शो का एक नया प्रोमो आया है जिसमें इस शो में गायत्री उर्फ ​​गयू ​​की एंट्री होने वाली हैं| जिसके बाद शायद इस शो में एक लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा| कांची सिंह जिन्होंने पहले शो में गयू की भूमिका निभाई थी, वो दोबारा इस शो में वापस नहीं आ रही हैं और अब हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि उनकी जगह पर इस शो में किसकी एंट्री होने वाली हैं? वहीँ इस ट्रैक के बीच में कार्तिक और नायरा के बीच रोमांटिक सीन्स फिल्माया जाएगा|

ये रिश्ता क्या कहलाता है की लेखक भावना व्यास ने हाल ही में इस सीरियल में आने वाले रोमांटिक सीक्वेंस की एक फोटो भी शेयर की है| और इसे देखने के बाद हमें यकीन है कि कायरा के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा| तस्वीर में, कार्तिक नायरा के साथ बहुत ही क्लोज़ हैं| दरअसल काफी समय से इस सीरियल में फैमिली ड्रामा चल रहा था| ऐसे में कायरा के बीच का रोमांस इस सीरियल में एक सुखद मोड़ लाएगा|

एक तरफ जहाँ कार्तिक और नायरा का रोमांस होने वाला है वहीँ इस बीच, रिपोर्टस की मानें तो इस शो में एक बड़ा एक्सीडेंट होने वाला है| हालांकि, इस मुसीबत में नायरा और कार्तिक बच पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी| दरअसल इस सीरियल में समर्थ एक ऐसे एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है जिसकी मदद के लिए कार्तिक सामने आते हैं|

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में स्टार परिवार अवार्ड्स 2018 में कई अवार्ड्स जीते थे। एक तरफ मोहसिन और शिवांगी ने एक साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार जीता था| वहीँ मोहसिन ने सर्वश्रेष्ठ पति और बेस्ट बेटे का अवार्ड भी अपने नाम किया था|

क्या आप इस सीरियल में आगे आने वाले इन ड्रामों को देखने के लिए उत्साहित हैं? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।