ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्पिन ऑफ में नजर आएंगी साथ निभाना साथिया की कोकिला, फैंस में दिखा उत्साह

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का जल्द ही स्पिन ऑफ लाया जाएगा। इसमें मुख्य भुमिका में शहीर शेख के साथ रूपल पटेल नजर आएंगी। इसमें फैंस के बीच इस स्पिन ऑफ को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आएंगी रूपल पटेल (इंस्टाग्राम)

स्टार प्लस का फेसम सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ इन दिनों चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ये साफ हो गया था कि सीरियल के स्पिन ऑफ में एक्टर शहीर शेख और एक्ट्रेस रिया शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, अब हम बात करेंगे बाकी के स्टार कास्ट की। तो आपको ये बात जानकर बेहद ही खुशी होगी कि ये रिश्ता का क्या कहलाता है के स्पिन ऑफ में एक्ट्रेस रूपल पटेल भी नजर आएंगी। जी हां, वहीं रूपल पटेल जिन्होंने साथ निभाना साथिया में कोकिला का किरदार निभाया था। इसके साथ एक और चेहरा स्पिन ऑफ में जुड़ेगा। जो होगा एक्ट्रेस संगीता कपूर का।

वहीं, संगीता कपूर जो की फिलहाल विष या अमृत- सितारा सीरियल में मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। रिपोर्ट की माने तो सीरियल के मेन विरोधी के रूप में वो सभी के जीवन में परेशानी लाती है। ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ भले ही अप्रैल के महीने में लाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट जबरदस्त तरीके से बनी हुई है। शो दास्तान-ए-मोहब्बत के बाद शहीर शेख की टीवी पर वापसी होगी जो बहुत सारे लोगों को लुभाने में विफल रहा था। शो महाभारत की सफलता  के बाद स्टार प्लस पर शाहीर की ये घर वापसी होगी।

इस बीच, ये रिश्ता क्या कहलाता है पहल ऐसा टीवी सीरियल नहीं है जिसका स्पिन ऑफ आ रहा हो । इससे पहले, सीरियल इश्कबाज का स्पिन ऑफ दिल बोले ओबेरॉय आया था, लेकिन फैंंस की उम्मीदों पर वो खरा नहीं उतर सका था। हालांकि, कुंडली भाग्य  स्पिन ऑफ ने एंटरटेनमेंट का नजर ही बदल दिया था। सीरियल का बार्क लिस्ट में भी बोलबाला जबरदस्त तरीके से देखने को मिला था। ऐसे में अब देखना ये होगा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ कितना सफल होता है।

यहां देखिए  शहीर शेख की शानदार तस्वीरें

काफी हैंडसम लगते हैं शहीर शेख

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।