Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: नायरा-कार्तिक की नफरत का सिंघानिया-गोयनका परिवार पर पड़ेगा ये असर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert:  कार्तिक (Kartik) इस बात से अनजान है कि नायरा और उसके बीच की परेशानी वेदिका ने खड़ी की है। वहीं, जानिए कार्तिक और नायरा की लड़ाई का दोनों परिवार पर क्या होगा असर।

नायरा और कार्तिक के बीच बढ़ेगी दूरी (फोटो साभार- गूगल)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक (Kartik) को नायरा (Naira) के साइन किए हुए तलाक के पेपर मिल जाते है। उन पेपर को देखने के बाद कार्तिका काफी शॉक हो जाता है। कार्तिक नायरा के घर जाकर उसे ऐसा करने पर बुरा भला कहता है और साथ ही बताता है कि यदि नायरा उससे तलाक लेना चाहती है तो उसे कायरव की कस्टडी का केस भी लड़ना पड़ेगा। इन दोनों के बीच चल रही इस अनबन का सीधा असर सिंघानिया और गोयनका परिवार पर पड़ेगा।

टेली चक्कर के मुताबिक आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक (Kartik- Naira) इस बात से अनजान है कि नायरा और उसके बीच की परेशानी वेदिका ने खड़ी की है। वो नायरा को गलत समझते हुए कायरव का कस्टडी केस उसके साथ लड़ेगा। केस को जीतने के लिए कार्तिक मनीष को एक बेहतर वकील हायर करने के लिए कहेगा। वहीं, नायरा भी नक्क्ष को कायरव की कस्टडी का केस जीतने के लिए बेस्ट वकील हायर करने को कहेगी। दोनों के बीच हुए इस झगड़े का सीधा असर सिंघानिया और गोयनका परिवार पर दिखेगा।

इस बार कार्तिक के परिवार ने उसका साथ दिया जबकि नायरा का सिंघानिया परिवार ने। सिंघानिया ने नायरा के त्याग के बारे में हर बार गोयनका को याद दिलाने की कोशिश की, जबकि दादी ने सिंघानिया को कार्तिक की पीड़ा के बारे में याद दिलाया जब नायरा ने अपनी मौत का झूठा नाटक रचा था।  वहीं, आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि कार्तिक कायरव का कस्टडी केस जीत जाएगा। क्या आपको पसंद आएगा सीरियल मे आने वाले ये ट्विस्ट हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: कार्तिक के बेटे की कस्टडी केस जीतने बाद नायरा उठाएगी ये बड़ा कदम

यहां देखिए कार्तिक और नायरा से जुड़ा हुआ वीडियो….

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।