Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: कार्तिक के बेटे की कस्टडी केस जीतने बाद नायरा उठाएगी ये बड़ा कदम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert:  कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) के बीच चलने वाले कस्टडी केस का सीधा असर कायरव पर पड़ता हुआ नजर आएगा। जानिए नायरा कायरव को खोने के बाद क्या करने वाली है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट (फोटो साभार- गूगल)

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert) में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है। कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) के बीच वेदिका के चलते चीजे और भी खराब होती जा रही है। कार्तिक को नायरा के साइन किए गए तलाक के पेपर मिले है, जिससे वो काफी निराश है। कार्तिक अब आने वाले एपिसोड में कायरव की कस्टडी के लिए  नायरा से कानूनी लड़ाई लड़ेगा। इतना ही नहीं कायरव को खुद से अलग होता देख नायरा इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और अचानक से कही गायब हो जाएगी।

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले एपिसोड में कार्तिक और नायरा (Kartik- Naira) के बीच चलने वाले कस्टडी केस का सीधा असर कायरव पर पड़ता हुआ नजर आएगा। कार्तिक इस केस को जीतने के लिए बेस्ट वकील को हयर करेगा, जिसका नाम होगा दामनी। दामनी की मदद से कार्तिक केस जीत जाएगा। कायरव और नायरा के बीच का रिश्ता कार्तिक के उठाए गए इस एक फैसले से पूरी तरह से टूट जाएगा। कार्तिक के साथ जब कायरव जा रहा होगा तो नायरा काफी उदास हो जाएगी।

वहीं, कार्तिक के कायरव के कस्टडी केस जीतने के बाद नायरा पूरी तरह से टूट जाएगी। नायरा कार्तिक से बिनती करेगी कि वो कायरव को उससे दूर न करें, लेकिन फिर भी कार्तिक नायरा की बात नहीं मानेगा और उसे अपने साथ ले जाएगा। नायरा इस सदमें को बर्दाशत नहीं कर पाएगी और कहीं खो जाएगी। ऐसे में कार्तिक नायरा को बाद में ढूंढने जाएगा, लेकिन ये बात वेदिका को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। क्या आपको सीरियल में आने वाला ये ट्विस्ट आया पसंद तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कायरव की कस्टडी पाने के लिए कार्तिक करेगा नायरा को बदनाम

यहां देखिए कार्तिक और नायरा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।