Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: कार्तिक-नायरा की बढ़ती नजदीकियां ऐसे बढ़ाएगी वेदिका की परेशानी

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert- सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में जानिए कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) कैसे आएंगे करीब। वेदिका की बढ़ेगी परेशानी

ये रिश्ता क्या कहलाता है ( फोटो साभार- गूगल)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert) में भले ही नायरा (Naira) और कार्तिक (Kartik) एक दूसरे से नफरत करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों बीच नजदीकियां बढ़ाने का काम कायरव करेगा। सीरियल के अंदर जल्द ही नवरात्रि सेलिब्रेशन का ट्रैक दिखाया जाने वाला है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नवरात्रि के दौरान कायरव अपने माता-पिता को साथ लेने की पूरी कोशिश करेगा।

टेली चक्कर के एक रिपोर्ट के मुताबिक गोयनका नवरात्रि उत्सव मनाएगा, जिसमें वो डांडिया फेस्ट की घोषणा करेगा और इसे दौरान पूरा सिंघानियां भी उसमें शामिल होने पहुंचेगा। कायरव के कहने और उसकी खुशी के लिए कार्तिक नायरा को भी इस फंक्शन में बुलाएगा। जब नायरा नवरात्रि फंक्शन में पहुंचेगी तो उसे लुक को देखकर कार्तिक दोबारा उसकी खूबसूरत में खो जाएगा। दोनों आने वाले एपिसोड में भी लड़ते हुए नजर आएंगे, लेकिन तभी कायरव दोनों की लड़ाई सुलझाएगा। इस दौरान कायरव कार्तिक और नायरा के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेगा। ये सब होता देख वेदिका काफी दुखी हो जाएगी। अब देखना ये होगा कि क्या कार्तिक और नायरा नवरात्रि स्पेशल एपिसोड के बाद एक दूसरे के करीब आएंगे या फिर वेदिका फिर से दोनों के बीच लड़ाई करवाएगी।

वहीं, सीरियल के अंदर इस वक्त कार्तिक और नायरा कायरव की कस्टडी को लेकर एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने  नायरा को हराने के लिए सबसे अच्छी वकील दामनी को हयर किया है। कार्तिक नायरा को हराने  के लिए और कायरव की कस्टडी हासिल करने के लिए हर कोशिश करेगा और कार्तिक इसमें सफल भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: कार्तिक-नायरा आएंगे एक दूसरे के करीब, कायरव का ये होगा मास्टर प्लान

जब फुरसत के पल चुराकर कार्तिक ने सीरियल के सेट पर मनाया अपनी नायरा उर्फ शिवांगी जोशी का बर्थडे…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।