Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spolier Alert: नायरा रखेगी कार्तिक के सामने कारयव की सच्चाई, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spolier Alert) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। नायरा (Naira) खुद कार्तिक (Kartik) को कारयव की सच्चाई बताने वाली है, लेकिन इस सच्चाई को जानने के बाद क्या होगा कार्तिका का रिएक्शन जानिए यहां।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spolier Alert) में इस वक्त काफी हाई ड्रामा चल रहा है। नायरा के सामने हर दिन कारयव (Kairav) अपने पिता के बारे में पूछा था है कि वो उससे मिलने क्यों नहीं आते, लेकिन नायरा (Naira) कहती है कि वह बिजी है। हालांकि अब सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल आने वाले एपिसोड में जल्द ही दिखाया जाएगा कि नायरा, कार्तिक को बता देगी की कारयव उसी का ही बेटा है।

आईडब्ल्यूएम बज के मुताबिक नायरा आखिरकार कार्तिक (Kartik-Naira) से मिलने और अपने बेटे के बारे में बताने का फैसला करेगी। जल्द ही वह कार्तिक से मिलने जाएगी। नायरा बताएगी कि कारयव उनका बेटा है। सच सुनने के बाद कार्तिक को गुस्सा आ जाएगा। वह सच को छिपाकर अपनी ज़िंदगी तबाह करने के लिए नायरा को दोषी ठहराएगा। नायरा उसे समझाने की कोशिश करती। हालाँकि, वह उसकी बात मानने से इंकार कर देता था और उस पर दरवाजा पटक देता था।

सीरियल में अब तक दिखाया गया है कि नायरा कार्तिक को गोवा में देख लेती है और ऐसे में वह इस परेशानी में आ जाती है कि उसे कारयव को सच्चाई बतानी चाहिए या नहीं। दूसरी और कारयव अपने पिता से मिलने की जिद्द करने लगता है और यही चीज नायरा को परेशान कर देती है। कारयव कार्तिक को फोन लगता है और उसे मिलने के लिए घर पर बुलाता है। कार्तिक घर पर आकर कारयव के साथ मिलकर खूब मस्ती करता है, नायरा दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश होती है। क्या आपको भी है इस ट्विस्ट का इतंजार हमें कमेंट करके बताइए।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी बेटे कारयव से मुलाकात, क्या नायरा की जिंदगी में लौटेंगी खुशियां

यहां देखिए कार्तिक और नायरा से जुड़ा वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।