ऑफ एयर होने जा रहा ये रिश्ता क्या कहलाता? पढ़ें ख़बर

क्या बंद होने जा रहा है ये रिश्ता क्या कहलाता है?

क्या बंद होने जा रहा है ये रिश्ता क्या कहलाता है?

कई एक तरफ जहाँ इस साल की शुरुआत से ही कई सारे टीवी सीरियल्स टीआरपी रेंटिंग्स में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे है अब ऐसे में वो जल्द ही ऑफ एयर हो जाते है| भले ही लोगों में इन सीरियल्स का क्रेज़ हो लेकिन टी आर पी नहीं मिलने की वजह से नामकरण’, ‘दिल संभल जा जरा’ जैसे मशहूर सीरियल्स भी ऑफएयर हो गए और फैन्स को खूब निराशा भी हुई| हालाँकि अब एक नई रिपोर्ट की माने तो स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी ऑफएयर हो सकता है|

लेकिन शॉक मत होइए ये सिर्फ एक अफवाह है| जी हाँ इस सीरियल की मेकर गुल खान और स्टार कास्ट ने खुद ही सीरियल केऑफएयर होने की खबरों को अफवाह बताया है| इन्हीं खबरों का जवाब खुद शिवांगी जोशी ने दिया इंडिया फोरम से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ऑफएयर होने नहीं जा रहा है, बल्कि यह सीरियल उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है|”अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक ऐसी खबर कैसे आई तो बता दें कुछ समय से ये सीरियल टीआरपी रेंटिंग्स में कुछ कमाल नहीं दिखा जा रहा था| हालाँकि इस हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टीआरपी रेंटिंग्स में जोरदार वापसी की है और चौथे पायदान पर पहुंच गया|

जो ये सीरियल नहीं देखते उन्हें बताते चले कि ये रिश्ता क्या कहलाता है भारतीय टेलीविज़न पर देखा जाने वाला पॉपुलर सीरियल है| ये स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाता है। यह स्टार प्लस पर 12 जनवरी, 2009 को पहली बार ऑन एयर हुआ था| इस धारावाहिक में एक परंपरागत विवाह में प्यार दिखाने की कोशिश की गयी है| इस सीरियल ने 13 जनवरी 2012 को सफलता पूर्वक अपने 800 एपिसोड पूरे कर लिए थे।वहीँ 5 जून 2017 को इस धारावाहिक ने 2400 एपिसोड पूरे कर लिए थे। अगर एपिसोड की गिनती की जाए तो यह भारत में प्रसारित होने वाला सबसे लम्बा हिंदी धारावाहिक हैं। साथ ही यह भारत का सबसे लंबा चलने वाला टीवी धारावाहिक है।

शो उदयपुर स्थित राजस्थानी परिवार के दैनिक जीवन पर केंद्रित है। शो के मुख्य पात्र नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) हैं। पहले यह शो नायरा के माता-पिता अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करन मेहरा) पर केंद्रित था।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।