कुछ इस तरह से दिवाली सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं आपके पसंदीदा टीवी स्टार्स

दिवाली को लेकर मनीष पॉल से जब पूछा गया तो उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि...

  |     |     |     |   Published 
कुछ इस तरह से दिवाली सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं आपके पसंदीदा टीवी स्टार्स
दिवाली हिंदुओं के पवित्र त्योहारों में एक आता है। इस दिन हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान और दिल में ढेरों खुशियां मौजूद होती है। हर जगह धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। चाहें हम बात करें टीवी कलाकारों की या फिर दिग्गज हस्तियों की सभी इस त्योहार को अपने-अपने तरीके से मानना पसंद करते है।
जब दिवाली को लेकर गायक विशाल ददलानी से पूछा गया तो उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया  ‘जैसा कि बड़े शहर शोर भरे और प्रदूषित हो जाते हैं, इसलिए मैं दिवाली के लिए शहर से बाहर जाऊंगा। मेरे लिए दिवाली का मतलब परिवार है।’ इसके साथ ही वहीं कॉमेडी शो की निर्णायक मंडल की सदस्य अर्चना पूरन सिंह बताती है , ‘दिवाली रोशनी और रंगों का एक सुंदर त्योहार है, जिसे मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का आनंद लेती हूं। हम पटाखे का इस्तेमाल न करते हुए  दिवाली मनाने में विश्वास करते हैं और मैं सभी से ये आग्रह करती हूं कि मित्रों और परिवार के साथ पटाखा मुक्त दिवाली मनाकर पर्यावरण का साथ दें।”

दिवाली पर अभिनेत्री नीलू वाघेला का कहना है , ‘दिवाली हमेशा साल का मेरा पसंदीदा त्योहार रहा है। दिवाली उत्सव धनतेरस से शुरू होता है, इस दिन हम चांदी के सिक्के और बर्तन खरीदते हैं, जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है। हम अपने घर पर लक्ष्मी का स्वागत करते हैं।’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले तरुण खन्ना कहते हैं, ‘इस साल मैं अंबरगांव में दिवाली मनाऊंगा, क्योंकि हमने अपने नए शो ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ की शूटिंग शुरू कर दी है और त्योहार मनाने का सबसे अच्छा तरीका मित्रों और सहयोगियों के साथ काम करना है।’

View this post on Instagram

Let’s all smile!!! Together #tarun khanna #actor# shani

A post shared by Tarun Khanna (@tarunkhanna23.tk) on

रियलिटी टीवी शो ‘इंडियन आइडल 10′ के हॉस्ट मनीष पॉल कहते हैं,’दिवाली मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बहुत ही खास और महत्वपूर्ण त्योहार है। हम सब दिल्ली में अपने घर में इकट्ठा होते हैं और बहुत सारा खाना खाकर और मजे के साथ दिवाली मानते है।’

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply