जी टीवी के इस बॉलीवुड क्विज शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं मनीष पॉल, दर्शकों का होगा फुल एंटरटेनमेंट

जी टीवी (Zee TV) डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance 7) के बाद एक और धमाकेदार शो लोगों के बीच लाने की तैयार में है। चैनल का नया शो बॉलीवुड क्विज पर बेस होगा, जिसे मनीष पॉल (Maniesh Paul) होस्ट कर सकते हैं। जानिए शो का नाम और उसकी बाकी खासियत।

जी टीवी का नया शो होस्ट करेंगे मनीष पॉल (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

टेलीविजन की दुनिया में जी टीवी (Zee TV) एक से बढ़कर एक रियलिटी शो लोगों के बीच लाने का काम करता आया है। हाल ही में डांस इंडिया डांस सीजन 7 (Dance India Dance 7) को जी टीवी पर लॉन्च किया गया। वहीं, एक और बेहद ही धमाकेदार शो जी टीवी लाने की तैयारी में है, जोकि बॉलीवुड क्विज पर बेस होगा। जी टीवी के इस नए गेम शो का नाम होगा बंदा बड़ा फिल्मी है (Banda Bada Filmy Hai)। वहीं, इस शो को होस्ट करने का काम सबसे पसंदीदा होस्ट मनीष पॉल  (Maniesh Paul) करते हुए नजर आ सकते हैं।

इसके साथ ही ईस्टरन आई वेबसाइट के मुताबिक जी टीवी (Zee Tv New Show) का नया शो बंदा बड़ा फिल्मी है एक बॉलीवुड क्विज़ शो होगा जहां प्रतियोगी क्विज़ में भाग लेंगे और बॉलीवुड के प्रति अपनी दीवानगी दिखाकर शो का खिताब जीतेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बंदा बड़ा फिल्मी है में कई फेमस सेलिब्रिटी और कॉमेडियन भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगा सकते हैं। बॉलीवुड से जुड़े कुछ सेलिब्रिटियों को प्रतिभागियों के साथ जोड़ा जाएगा ताकि वे क्विज़ को हल करने में उनकी मदद कर सकें। जी टीवी का आने वाला यह शो सही में काफी दिलचस्प होने वाला है।

वहीं, सोर्स की माने तो चैनल इस शो को होस्ट करने के लिए मनीष पॉल से बात कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी होस्टिंग की बात आती है, तो मनीष पॉल का नाम सबसे पहले इंडियन टेलीविजन के अंदर लिया जाता है। मनीष पॉल अपने होस्टिंग करियर में कई नॉन फिक्शन शो को होस्ट कर चुके हैं। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि मनीष पॉल, सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे शो नच बलिए 9 को होस्ट कर सकते हैं।

धीरज धूपर के साथ करीना कपूर खान ने किया डांस, तो ऐसे शर्माए डांस इंडिया डांस 7 के होस्ट, देखिए मजेदार वीडियो

यहां देखिए जी टीवी के शो डांस इंडिया डांस से जुड़ा वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।