90 के दशक में अगर आपने लोकप्रिय शो हिप हिप हुर्रे नहीं देखा तो क्या देखा। 1998 में इस शो को पहली बार जी टीवी पर प्रसारित किया गया था। इस शो ने अब 20 साल पूरे कर लिए है। पहले के मुकाबले इस शो के स्टार कास्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है। लेकिन उनकी बॉन्डिंग पहली ही जैसी मस्ती से भरी हुई दिखाई दी।
इस लोकप्रिय शो के स्टार कास्ट में पुराब कोहली, श्वेता साल्वे, समंथा ट्रेमेय, विशाल मर्चेंट, किशन मर्चेंट, मेहुल निसार, रशद राणा, पिया राय चौधरी, सुचित्रा पिल्लई, विनय पाठक, नौहिद सिरुसी, शारोक बरुचा, जफर कराचीवाला और पामेला मुखर्जी शामिल थे। जो की शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद एक दूसरे से मिले रहते थे। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शो के स्टार कास्ट पहले जैसे है। वहीं, मस्ती, शरारत और खुशी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिली रही है। इस शो के अंदर युथ प्रॉब्लम, ड्रग्स अबयूज, प्यार से जुड़ी परेशानियों से निपटते हुए और मस्ती करते हुए 12 वीं क्लास में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों की लाइफ को दर्शाया था जो कि डीनोबिल हाई स्कूल में पढ़ते थे।
हिप हिप हुर्रे शो का कॉन्सेप्ट बेहद ही नया था कई लोगों ने इसे कॉपी करने की कोशिश की थी। लेकिन वहीं, सफलता और प्रसिद्धि उन्हें हासिल नहीं हो पाई। शो की डायेरक्टर नुपूर अस्थाना ने अपनी पहली परियोजना हिप हिप हुर्रे पर बात करते हुए कहा , “मैं एक ही समय में खुश और चौंक गई थी। वो लोग अभी भी एचएचएच को बहुत याद करते हैं और युवा पीढ़ियों को भी यह अच्छा लगता है। तथ्य यह है कि यह पीढ़ियों में युवाओं के साथ आज भी मौजूद है और यह बेहद हार्ट-वार्मिंग है। ”
पुराब कोहली उर्फ मजहर ने कहा, “हिप हिप ने मेरी जिंदगी बदल दी। इसने मेरा करियर बनाने में और मुझे उन चीजों को हासिल करने में मदद की जो मैेंने कभी नहीं सोचा था। जिसका मैं आभारी हूं। ”