दिव्या भारती की डेथ मिस्ट्री आज भी उलझी हुई हैं। आज से करीब 26 साल पहले वो 5 अप्रैल 1993 की रात थी जब खबर आई थी कि अभिनेत्री दिव्या भारती पांचवें फ़्लोर पर अपने घर की बालकनी से गिर गईं हैं। आज तक उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है। हर अखबार में ये सुर्खियां थी कि मुंबई में दिव्या भारती को कूपर अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी अस्मय मौत हो गई।
दिव्या भारती बहुत कम उम्र में स्टारडम के उस मुकाम तक पहुंच गई थी। जो अच्छे अच्छे के बीएस में नहीं था। दिव्या हमेशा से एक एयर होस्टेस बनना चाहती थी, लेकिन बहुत कम उम्र में ही उनकी सुंदरता को देखते हुए उन्हें फिल्मों से ऑफर आने शुरू हो गए। उनकी तुलना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से भी की गई थी और लोगों ने बताया कि वह कैसे दिखती थीं। उनकी शुरुआत एक सफल तेलुगु नाटक बोब्बिली राजा (1990) से हुई थी।
बॉलीवुड को बड़ा नुकसान जब हुआ भारती का 5 अप्रैल 1993 को 19 साल की उम्र में निधन हो गया। दिव्या अपने जीवन भर विवादों से घिरी रहीं चाहे वह ‘राधा का संगम’ हो, चाहे कीर्ति कुमार के साथ उनके रिश्ते की अफवाह।