सलमान खान के लिए आकाश ददलानी का फनी रैप, विडियो को देख छुटेगी हंसी

सलमान खान हुए रिहा तो आकाश ददलानी ने बनाया ये गाना

सलमान खान हुए रिहा तो आकाश ददलानी ने बनाया ये गाना

काले हिरण के शिकार के मामले में 48 घंटे जेल में रहने के बाद अब सलमान खान जेल से बाहर हो चुके हैं| शनिवार की शाम वो मुंबई पहुंचे और आते ही सबसे पहले वो अपनी माँ सलमा से मिल और उन्हें गले लगाकर खूब रोये| यही नहीं बल्कि जब सलमान खान ने अपने पिता को देखा जो वहां खड़े खड़े इमोशनल हो रहे थे| इसके बाद आलमन खानने अपने पिता को भी गले लगाकर आंसू बहाए| जब सलमान खान जेल में थे तब बहुत सारे एक्टर्स उनके बाहर आने की उम्मीद कर रहे थे| वहीँ आकाश ददलानी को जब सलमान खान के बाहर आने की खबर हुई तो उन्होंने एक रैप किया जिसे सुनकर आपकी हंसी छुट जाएगी| यहाँ देखिये विडियो-

सलमान खान के लिए बीते हुए दो दिन बहुत ही मुश्किल भरा रहा| 20 साल बाद जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी करार दे दिया| कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई। जिसके बाद सलमान खान जोधपुर सेन्ट्रल जेल जाना पड़ा। आपको बता दें कोर्ट की सुनवाई के लिए सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह भी पहुंचे थे|

वो भी इस मामले के आरोपी थे लेकिन सलमान खान को छोड़कर सभी को बरी कर दिया गया है। आपको बता दें पिछली बार 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी तभी जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। और गुरुवार को सलमान खान के बारे में ये फैसला सुनाया गया|

सलमान खान से मिलने प्रीटी जिंटा जोधपुर पहुंची थी हालाँकि जब सलमान खान मुंबई आये तो उनके यहाँ पर सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था| सलमान खान पर सुनाये गए इस फैसले से पूरा बॉलीवुड शॉक में था| सलमान खान जब शनिवार को मुंबई स्थित अपने घर पहुंचे तो वहां पर फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ था| सभी अपने फेवरेट सितारे को देखकर उनका नाम चिल्ल्ला रहे थे| सलमान खान भी अपनी बालकनी में बहुत देर तक रुके रहे और अपने फैन्स का अभिवादन किया|

फैन्स का प्यार देखकर सलमान खान के आँखों में एक बार फिर आंसू आ गए| सलमान खान ओबे घर की बालकनी पर अपने पिता सलिम और माँ सलमान सहित अपनी बहन अर्पिता के बेटे आहिल को लिए खड़े थे| अगले दिन सलमान खान एक स्कूल में गए जहाँ उन्होंने अपना समय बच्चों के साथ बिताया|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।