पिछले साल एक्टर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) का अकाउंट पिछले साल हैक हुआ था। अब हैकर ने उनके पिता और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) पर निशाना साधा है और उनके ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है। इसे कथित रूप से तुर्की के हैकर ग्रुप ‘अयिल्डिज टिम’ ने हैक करने का दावा किया है। इसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तस्वीर लगा दी है। इतना ही नहीं, हैकर्स ने एक्टर का बायो बदलकर ‘लव पाकिस्तान’ रख दिया है। इसमें तुर्की के ध्वज की इमोजी भी उन्होंने लगाई है।
इसके अलावा, इसे हैक करने के बाद हैकर्स ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Twitter Account)) के अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘ पूरी दुनिया के लिए ये एक जरूरी सूचना है। हम तुर्की फुटबॉलर के प्रति आइलैंड के व्यवहार की आलोचना करते हैं। हम प्यार से बात करते हुए सबको ये सूचित कर रहे हैं कि एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। अयिल्डिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी
वहीं, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बीकेसी और महाराष्ट्र साइबर क्राइम यूनिट इसकी जांच कर रही है। इस बारे में उन्होंने बात करते हुए बताया, ‘हमने अपने साइबर यूनिट को मिस्टर अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दे दी है। वो इस मामले की जांच कर रहे हैं। हमें अपडेट का इंतजार है।’ गौरतलब हो कि इसी ग्रुप ने इससे पहले शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) और अनुपम खेर का भी अकाउंट हैक किया था। हालांकि, उनका अकाउंट कुछ ही वक्त पुरानी स्थिति में आ गया था। आइये आपको बताते हैं अकाउंट हैक हो जाने पर ट्विटर यूज़र्स का रिएक्शन क्या था?