अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक एनजीओ पर पहुंची थीं। जहां ऐश्वर्या ने इस एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से अस्पताल में मुलाकात की। ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन ने बच्चों के साथ एक केक काट कर इस दिन को सेलिब्रेट किया। अपने पिता के जनदिन के अवसर पर इस एक्ट्रेस ने एनजीओ के 100 बच्चों के सर्जरी का खर्च उठाने का ऐलान किया।
लेकिन इस इवेंट के वक्त ऐसा कुछ हुआ जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन रो पड़ी। सूत्रों के मुताबिक, इवेंट पर ऐश्वर्या और उनके परिवार की तस्वीरें क्लिक करने के लिए कई मीडिया कर्मी मौजूद थें। ऐश्वर्या के परिवार की फोटो लेते दौरान फोटोग्राफर्स एक दूसरे पर चिल्लाने लगे। उनकी ऐसी हरकतों से ऐश्वर्या परेशान और नाराज हो गई।
बता दे कि, मीडिया द्वारा शेयर किया गया यह विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस विडिओ में ऐश्वर्या मीडिया से कह रही हैं कि, “कृपया ये सब बंद करें| तुम लोगों को काम करना नहीं आता| यह जगह एक प्रीमियर न होकर एक हॉस्पिटल है। आप जहां हो उस जगह की इज्जत करना सीखें।
ऐश्वर्या अपनी बात को नाराजगी से आगे कहती है, इस इवेंट में छोटे बच्चे मौजूद है। यहाँ कोई भी पब्लिक नहीं है। कृपया करें और थोड़ा आदर करे। आखिर आप लोगों को तकलीफ क्या है?”
हालांकि, बच्चों के लिए अपना प्यार जताते हुए खुद को संभाला। साथ ही वह बच्चों के साथ इवेंट को सेलिब्रेट करके वहां से शांतिपूर्वक चली गई।