खूबसूरत स्किन (Beautiful Skin Tips) पाने के लिए जरूरी नहीं की आप महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। कई ऐसी छोटी से छोटी चीजें होती हैं, जो आपकी खूबसूरती के लिए वरदान साबित हो सकती हैं। इन्हीं में से एक है विटामिन ई ऑयल (Vitamin E Oil Benefits)।
विटामिन ई ऑयल आपके बालों और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे आप दाग-धब्बे (Home Remedies For Blemishes) दूर करने के साथ ही लंबे बाल पा सकती हैं। ये आसानी से आपको किसी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा। इसे काटकर इसका तेल निकाल कर इस्तेमाल करें। जानिए इसके फायदे।
1 छोटा चम्मच विटामिन ई ऑयल और 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आप चाहे तो शहद की जगह एलो वेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। 10 मिनट बाद धो लें ऐसा सोने से पहले हफ्ते में तीन बार करें। विटामिन ई ऑयल को बादाम तेल के साथ मिलाकर अंडरआई एरिया पर लगाएं। आप चाहे तो झुर्रियों को दूर करने के लिए भी इस मिक्सचर का चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सोने से पहले लगाएं और सुबह धो लें।
अगर आपको भी फटी एड़ियों की काफी ज्यादा परेशानी है, तो इस ऑयल को वैसलीन या ग्लिसरीन के साथ मिलाकर सोने से पहले एड़ियों इस्तेमाल करें। इसे लगाने के बाद पैरों को ढककर रखें। फटे होंठों के लिए भी ऐसा कर सकती हैं। लंबे बालों के लिए हर रात सोने से पहले इस ऑयल से सिर की हल्के हाथों से 5 मिनट तक मालिश करें। सुबह इसे धो लें। ये थोड़ा चिपचिपा होता है इसलिए इसे अच्छी तरह धोएं। वहीं, चमकदार बालों के लिए इसे दही के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।