अक्षय कुमार की बहन ने बताया अक्षय कुमार ने उन्हें रक्षाबंधन पर दिया है कौनसा बड़ा उपहार

अक्षय कुमार ने अपनी बहन को दिया था रक्षाबंधन का ये सबसे बड़ा उपहार, आप भी अपनी बहन को देना चाहेंगे

इस रक्षाबंधन पर अक्षय की बहन ने बताया अक्षय ने दिया था कौनसा गिफ्ट

अक्षय कुमार ने इस रक्षाबंधन पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बहन ने बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें अबतक कौनसा सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है| साथ ही साथ उन्होंने ऐसी बातें बतायी हैं जोकि ना सिर्फ अक्षय कुमार की बहन बल्कि सभी भाइयों को उनकी बहन को देना चाहिए| अक्षय कुमार की बहन ने बताया कि बचपन में उन्हें गुस्सा नहीं आता था लेकिन सिर्फ एक ही आदमी पर उन्हें गुस्सा आता था वो कोई और नही बल्कि अक्षय कुमार थे| आखिर ऐसा क्यों था? जानिए यहाँ-

“हंसी मुझे कुछ ज्यादा ही जोर से आती है| पहले जब मैं टीनएजर थी तो लोग मुझसे कहते थे मुझे गुस्सा नहीं आता, गुस्सा मुझे अभी भी नहीं आता|आता भी था तो बस एक बन्दे पे, मेरा भाई राजू| बड़ा भाई है कुछ फ़र्ज़ निभाना बनता है उसका|मम्मी पापा फट से कह देते शाम को कहीं जाना है लेट नाईट पार्टी है तो राजू को साथ ले जाना और राजू है कि कभी मानता नही था| हमेशा एक ही बात “अप ध्यान खुद ही रखो” कितनी पार्टीज मिस हो गयीं इस चक्कर में| डैडी को शिकायत करती तो डैडी हंस पड़ते| ऐसा होता है कि मम्मी पापा साथ होते हैं तो एक तसल्ली सी होती है सिक्योरिटी सी होती है|जब उनका छत्रछाया सर पर होता है तो बहुत ही सुकून सा महसूस होता है|”

“अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार की बहन अलका ने कहा. “मेरे पिता 17 साल पहले गुजर गए| अचानक ऐसा लगा कि अकेले से पड़ गए हम लोग| राजू चुपके से कब उनके रोल में आ गया पता ही नहीं चला| लेकिन उसकी वो बात फिर भी बदली नहीं कि अपना ख्याल खुद ही रखना है| मुझे उसकी बात की गहराई का अंदाज़ा तब हुआ जब मेरी बेटी सिमर बड़ी होने लगी| जब मैंने उसे अमेरिका पढने भेजा बहुत स्ट्रेस था कि जाने कैसे मैनेज करेगी? लेकिन एक दिन जब सिमर ने खुद पूछा मम्मा मैनेज कर लुंगी ना| पता नहीं एकदम से मेरे अन्दर इतनी हिम्मत आई मैंने राजू की तरह कहा, सब हो जायेगा बस अपना ख्याल खुद रखीं| और मेरी बेटी को मेरे भाई ने लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है| अपना ध्यान खुद रखने की ताकत|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।