राज़ी के लिए आलिया भट्ट ने की इतनी मेहनत, मेकिंग वीडियो

राज़ी में आलिया भट्ट इस तरह से बनीं सेहमत

राज़ी में आलिया भट्ट इस तरह से बनीं सेहमत

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्‍म ‘राजी’ में आलिया के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। ट्रेलर में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हाल ही में आलिया की फिल्म ‘राजी’ का एक मेकिंग वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आलिया और फिल्म की पूरी टीम जी जान से काम करते देखी जा सकती है। फिल्म में आलिया ने जिस तरह से टेक्निकल शॉर्ट्स भी दिए हैं, वह किस तरह से फिल्माए गए थे, इस वीडियो में देखा जा सकता है। आलिया के अलावा इस वीडियो में फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार भी नजर आ रही हैं। मेघना वीडियो में कहती दिखती हैं, ‘हम जासूसी पर यह फिल्म बना रहे हैं। फिल्म 1971 की एक घटना पर आधारित है।’राजी मेकिंग वीडियो को इंस्टाग्राम के ऑफीशियल अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘सहमत में ट्रॉन्सफॉर्म करना एक बड़ा टास्क रहा।

बता दे कि, आलिया ने फिल्म के लिए मोर्स कोडिंग सीखी। मोर्स में विभिन्न अक्षरों के लिए डॉट्स और डेशेज का प्रयोग होता है ये इलेक्ट्रॉनिक पल्स होता है, जिसे रेडियो आवृति के द्वारा पहुंचाया जाता है. आलिया को इसके लिए सारे कोड्स याद करने पड़े थे। फिल्म में जासूस होने के कारण उनके कुछ एक्शन सीन्स भी हैं. उन्होंने इस सीन्स के लिए ट्रेनिंग ली। एक्शन डायरेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि जो सीन उन्हें नहीं आता था, वो उसकी लगातार प्रैक्टिस करती थीं।

इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्हें ड्राइविंग भी सीखनी पड़ी। फिल्म में उन्हें जौन्गा (जीप) चलाना था। ये फिल्म का अहम सीन था, जिसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। ड्राइविंग सीखने के लिए आलिया धर्मा प्रोडक्शन के बेसमेंट में रोज सुबह 7 बजे जाती थीं।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.