अमिताभ बच्चन के करीबी शीतल जैन का हुआ निधन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने जताया दुख, वीडियो

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लंबे वक्त से रहे सेक्रेटरी और फिल्म प्रोड्यूसर शीतल जैन (Sheetal Jain) का बीते दिन निधन हो गया। खबर के मिलते ही बच्चन परिवार शीतल जैन को श्रदांजलि देने पहुंचा हुआ था। वीडियो में देखिए कैसे भावुक हुआ बच्चन परिवार।

  |     |     |     |   Published 

अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के लंबे वक्त से सेक्रेटरी रहे और फिल्म प्रोड्यूसर शीतल जैन(Sheetal Jain) का आज निधन हो गया। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा(Komal Nahta) ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने शीतल जैन की एक तस्वीर शेयर करके हुए कहा, ‘दुखद खबर, मिस्टर शीतल जैन हमारे बीच नहीं रहें। आज सुबह उनका देहांत हो गया।’ उनकी अंतिम विदाई में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पहुंचे चुके हैं।

वहीं, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और कंगना रनौत स्टारर ‘फैशन’ जैसी फिल्म बना चुके फिल्ममेकर मधुर भंडारकर( Madhur Bhandarkar) ने इस खबर पर दुख जताते हुए लिखा, ‘शीतल जैन के देहांत का खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो काफी अच्छे और मृदुभाषी इंसान थे। फिल्म इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद करेगी। मेरी सहानुभूति उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। ओम शांति।’

वहीं, अनुपम खेर(Anupam Kher) ने इस पर दुख जताते हुए कहा, ‘शीतल जैन, जिन्हें हम लंबे समय से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी के तौर पर जानते थे। वो बहुत ही सम्मानजनक और विनम्र इंसान थे। भगवान उनके परिवार को इस क्षति से जूझने की हिम्मत दें।’

फिल्ममेकर सुभाष घाई (Subash Ghai) ने इस खबर पर दुख जताते हुए कहा, ‘आज फिल्म इंडस्ट्री के मेरे काफी अच्छे दोस्त का निधन हो गया। शीतल जैन लंबे वक्त से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी थे। शीतल जैन काफी अच्छे और गुणी व्यक्ति थे। मैं उन्हें काफी करीब से जानता था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply