अनुपम खेर ने सनी देओल पर कही ये बात, बातों ही बातों में बताया अपना फ्यूचर प्लान, देखिए वीडियो इंटरव्यू

सनी देओल (Sunny Deol) के सांसद बनने पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने किया ऐसा कमेंट, साथ ही देश के मुद्दे पर की खुलकर बात। यहां देखिए आखिरकार अनुपम खेर देश में चल रहे गंभीर मुद्दों को लेकर क्या सोचते हैं।

  |     |     |     |   Updated 

35 साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद एक तरफ जहां बाकी के एक्टर्स लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स लेते हैं तो वहीँ अनुपम खेर (Anupam Kher) का कहना है कि अभी तो उनकी लाइफ का इंटरवल हुआ है| हाल में ही हिंदीरश के साथ खास बातचीत में अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म, बायोग्राफी और पॉलिटिक्स के बारे में खुलकर बात की है।

उन्होंने कहा, ‘लोगों की धारणा ऐसी होती है कि 35 साल काम कर लिया, 515 फिल्में कर ली तो अब शायद ये रिटायरमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं| लेकिन खुशकिस्मती से हम एक ऐसे प्रोफेशन में है जिसमें अगर आपका दिमाग और शरीर ठीक रहे तो आप 90 सालों तक काम कर सकते हैं| इसलिए मुझे लगता है कि मेरी ज़िन्दगी का इंटरवल हुआ है मेरे करियर का खासकर| तो 35 सालों तक काम करने के बाद ये थोड़ा सा विश्राम है लोगों से पूछ रहे हैं कि कैसा लगा फर्स्ट हाफ? अभी सेकेंड हाफ आना बाकी है|’

‘इन 35 सालों ने मुझे बहुत कुछ दिया है वरना एक छोटे से शहर का लड़का, फारेस्ट डिपार्मेंट के कलर्क का बेटा आज अपनी ज़िन्दगी के 35 साल पूरे कर चूका है और इतने सारे फिल्मों में भाग ले चूका है| उसके लिए मैं किस्मत का , मेहनत का और फिल्म इंडस्ट्री का मैं बहुत ही शुक्रगुज़ार हूँ| मैं कभी फेल होने से नहीं डरता हूँ, वो मुझे कभी किसी तूफ़ान जैसा नहीं लगता है| मेरे पिता जी ने कहा था कि असफलता सिर्फ एक घटना है कोई इंसान नहीं| मैं आशावादी हूँ| इसलिए मैंने इस दौरान अपनी ज़िन्दगी को बहुत एन्जॉय किया है| आगे भी उम्मीद है कि एन्जॉय करूँगा|’

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Reply