35 साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद एक तरफ जहां बाकी के एक्टर्स लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स लेते हैं तो वहीँ अनुपम खेर (Anupam Kher) का कहना है कि अभी तो उनकी लाइफ का इंटरवल हुआ है| हाल में ही हिंदीरश के साथ खास बातचीत में अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म, बायोग्राफी और पॉलिटिक्स के बारे में खुलकर बात की है।
उन्होंने कहा, ‘लोगों की धारणा ऐसी होती है कि 35 साल काम कर लिया, 515 फिल्में कर ली तो अब शायद ये रिटायरमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं| लेकिन खुशकिस्मती से हम एक ऐसे प्रोफेशन में है जिसमें अगर आपका दिमाग और शरीर ठीक रहे तो आप 90 सालों तक काम कर सकते हैं| इसलिए मुझे लगता है कि मेरी ज़िन्दगी का इंटरवल हुआ है मेरे करियर का खासकर| तो 35 सालों तक काम करने के बाद ये थोड़ा सा विश्राम है लोगों से पूछ रहे हैं कि कैसा लगा फर्स्ट हाफ? अभी सेकेंड हाफ आना बाकी है|’
‘इन 35 सालों ने मुझे बहुत कुछ दिया है वरना एक छोटे से शहर का लड़का, फारेस्ट डिपार्मेंट के कलर्क का बेटा आज अपनी ज़िन्दगी के 35 साल पूरे कर चूका है और इतने सारे फिल्मों में भाग ले चूका है| उसके लिए मैं किस्मत का , मेहनत का और फिल्म इंडस्ट्री का मैं बहुत ही शुक्रगुज़ार हूँ| मैं कभी फेल होने से नहीं डरता हूँ, वो मुझे कभी किसी तूफ़ान जैसा नहीं लगता है| मेरे पिता जी ने कहा था कि असफलता सिर्फ एक घटना है कोई इंसान नहीं| मैं आशावादी हूँ| इसलिए मैंने इस दौरान अपनी ज़िन्दगी को बहुत एन्जॉय किया है| आगे भी उम्मीद है कि एन्जॉय करूँगा|’