स्वर्गीय अमरीश पुरी को याद करके भावुक हुए अनुपम खेर कहा- फिल्मों में विलेन लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही नरम थे

स्वर्गीय बॉलीवुड एक्टर अमरीश पूरी (legendary Bollywood actor Amrish Puri) का बीते दिन 87 बर्थडे था। इस खास मौके पर अनुपम खेर ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ काम करने वाले दिनों को याद करते हुए कुछ अहम खुलासे किये हैं।

  |     |     |     |   Published 

अमरीश पुरी (Amrish Puri)  का 87th जन्मदिन मनाया जा रहा है| भले ही वो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी दमदार फिल्में और उनकी अदाकारी हमेशा दर्शकों को याद रहेगी| वैसे तो उन्होंने सभी तरह की फिल्में की हैं लेकिन खासतौर उनके विलेन वाले किरदार  लोगों को बेहद ही पसंद आते हैं| हाल में ही हिंदी रश डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया कि आखिर वो अमरीश पुरी को किस  तरह से याद करते है?

अनुपम खेर (Anupam Kher Interview) ने कहा, “एक दो मिनटके इंटरव्यू में मैं अमरीश पुरी की ज़िन्दगी नहीं बताना चाहता| लेकिन बात ये है कि वो बहुत ही कमाल के इंसान थे, लगन वाले इंसान थे| फिल्मों में बेशक वो विलेन का किरदार करते थे, हालाँकि उन्होंने कुछ अच्छे और पोसिटिव कैरेक्टर्स भी उन्होंने किये हैं| शिमला के रहने वाले थे मेरे बड़े भाई की तरह थे | मैंने बहुत से ऐसे क्षण उनके साथ गुज़ारे हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है| मैं उनको बहुत ही मिस करता हूँ|”

आपको बता दें अमरीश पुरी ने रेशमा और शेरा नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था| हालाँकि इसके पहले उन्होंने एक मराठी फिल्म भी की थी| अमरीश पूरी को मिस्टर इंडिया (Mr. India) के मोगैम्बो (Mogambo), विधाता (Vidhaata) फिल्म में जगावर (Jagavar), मेरी जंग (Meri Jung) फिल्म में ठकराल (Thakral),  त्रिदेव (Tridev) फिल्म में भुजंग (Bhujang), घायल (Ghayal) के बलवंत राय (Balwant Rai), दामिनी (Damini) में  बैरिस्टर चड्ढा (Barrister Chadda) और करण अर्जुन (Karan Arjun) के ठाकुर दुर्जन सिंह (Thakur Durjan Singh) जैसी फिल्मों में विलेन के दमदार किरदारों को परदे पर उतारने के लिए जाना जाता है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply