मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की खास बातें, जो दर्शकों को थियेटर तक लाई खींच, देखें वीडियो

‘एवेंजर्सः एंडगेम’ भारत में रिलीज हो चुकी है। फिल्म कमाई के मामले में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेके आए हैं इस फिल्म से जुड़ी 10 खास बातें जो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर करती है।

  |     |     |     |   Published 

‘मार्वल’ फिल्म्स के इंडियन फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया है। मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ भारत में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को हर देश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म कमाई के मामले में इतिहास लिखने के लिए तैयार है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ रुपये के पार रहा है।

दुनियाभर के फिल्म समीक्षक उम्मीद जता रहे हैं कि ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ साल 2009 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ की 2.7 बिलियन (करीब 19 हजार करोड़ रुपये) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ेगी। अगर आपके भी मन में चल रहा है कि ऐसा क्या खास है इस फिल्म में जो लोग इसके पीछे दीवाने हुए जा रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म के बारे में 10 बातें

एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म की पहली खास बात इसकी स्टारकास्ट है। इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन मैन), क्रिस इवान्स (कैप्टन अमेरिका), क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर), मार्क रफैलो (हल्क), स्कारलेट जॉनसन (ब्लैक विडो), जेरेमी रेनर (हॉक आई), पॉल रड (आंट मैन), ब्री लार्सन (कैप्टन मार्वल), चैडविक बोसमैन (ब्लैक पैंथर), डॉन चीडल (वॉर मशीन) जैसे कई सुपरहीरो एक साथ देखने को मिलेंगे।

‘मार्वल’ की फिल्मों की जान उनके वीएफएक्स में बसी होती है। इस फिल्म का वीएफएक्स और एडिटिंग लाजवाब है। फिल्म के हर एक सीन को बारीकी से फिल्माया गया है। फिल्म देखने पर आप रूसो ब्रदर्स (एंथनी और जो रूसो फिल्म के डायरेक्टर हैं) की इस कला से बखूबी वाकिफ हो जाएंगे और उनके फैन हो जाएंगे।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply