बादशाहो ट्रेलर: अजय देवगन, इमरान हाश्मी के साथ फिल्म में थ्रिलर और एक्शन देगा आपको इंटरटेनमेंट का पूरा डोज़

बादशाहो ट्रेलर अब बाहर आ गया है और इसे देखकर आप रह गायेंगे दंग

बादशाहो ट्रेलर अब बाहर आ गया है और इसे देखकर आप रह गायेंगे दंग

सोने के ख़जाने को पाने कीओर बढती बादशाहो की पूरी टीम आपको कर देगी हैरान| अजय देवगन और के साथ उनकी बादशाहो की टीम इमरान हाश्मी, विद्युत् जामवाल, इलियाना डीक्रूज़, ईशा गुप्ता अपने इस मनोरंजक थ्रिलर के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 1 9 75 की आपातकाल अवधि की पृष्ठभूमि पर सेट है।

बादशाह में मिलन लूथरिया ने वास्तव में अभी एक्टर्स से उनके बेस्ट एक्टिंग को निकलवाया है| फिल्म के टीज़र से लेकर ट्रेलर तक बादशाहो में सभी एक्टर्स को अपने किरदार को छापने का पूरा अवसर मिला है|  एक से बढ़कर एक पंचेस और किरदार आपको अच्छे से समझ में आयेगा| इस फिल्म की कहानी 1975 के दौरान भारत में लगी इमरजेंसी पर आधारित है|

सभी बंदूक के दम पर फिल्म में सभी पात्रों को सोना पाने के लिए एक मिशन पर लगते हैं। अजय, इमरान, इलियाना डीक्रूज़, ईशा गुप्ता, विद्युत जमवाल और संजय मिश्रा सहित एक से बढ़कर एक कलाकारों की दमदार एक्टिंग ट्रेलर में देखने कको मिल रही है जिसे देखकर आप चकित हो जायेंगे| एक तरफ फिल्म में इलियाना का अबतक का सबसे बेहतरीन किरदार देखने को मिल रहा है तो वहीँ विद्युत् जामवाल भी आपको प्रभावित करने वाले हैं|

 

यहाँ देखिये ट्रेलर:

अजय देवगन और इमरान हाश्मी की फिल्म बादशाहो का नया गाना पिया मोरे हाल में ही रिलीज़ किया गया था| ये गाना रिलीज़ होते ही लाखों बार देखा गया था| जिसकी वजह थी सनी लिओनी और इमरान हाश्मी की केमेस्ट्री और ये राजेस्थानी धुन| लेकिन ये गाना सिर्फ इस वजह से ही ख़बरों में नहीं बना हुआ है बल्कि फिल्म निर्माताओं पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया गया है|

एक प्रमुख अखबार में एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथ्रिया, संगीत कंपनी टी-सीरीज़ और संगीतकार अंकित तिवारी को लीगल परेशानी में फंसना पड़ सकता है| फिल्मकार जय प्रकाश ने दावा किया है कि उनकी फिल्म दी सैटरडे नाईट (2014) से एक कम-ज्ञात गीत, नशा सर पे चढ़के बोले से उठाया गया नंबर है| यह तिवारी है, जिन्होंने दोनों गाने बना लिए हैं।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।