Bigg Boss 11: विकास गुप्ता की माँ से अपनी लड़ाई पर बंदगी कालरा ने दिया जवाब 

बंदगी कालरा ने बताया विकास गुप्ता की माँ के साथ अपनी लड़ाई का पूरा मामला

बंदगी कालरा ने बताया विकास गुप्ता की माँ के साथ अपनी लड़ाई का पूरा मामला

बिग बॉस में हर रोज़ नया ड्रामा देखने को मिलता है| अब जब शो के लिए कुछ दिन ही बचे हैं तो शो में एक के बाद एक ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले जो ऑडिएंस के लिए नया अनुभव है| हाल में घरवालों के परिवारवालों को बिग बॉस के घर में रहने का मौका मिला था|

जहाँ पर परिवारवालों को पड़ोसियों के घर में रहना था और कंटेस्टेंट्स को जज करना था| इस मौके पर घरवालों को कई सारे टास्क भी करने पड़े| और बाद में बिग बॉस ने उन्हें अपने परिवार वालों से मिलने का मौका भी दिया|

ऐसे में एक मौका ऐसा आया जब  कालरा ने विकास गुप्ता की माँ की बात से अपनी सहमती नहीं दिखाई| और उनके बीच बहस होते हुए देखा गया| दअसल घरवालों को एक टास्क दिया गया है जहाँ उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को इग्नोर करना है और ऐसा दिखाना है जैसे कि वो उसकी हरकतों से बिलकुल भी प्रभावित नहीं हैं| ऐसे में अगर वो कोई रिएक्शन देंगे उसका फैसला परिवारवाले करेंगे| ऐसे में जब शिल्पा शिंदे की बारी तो वो विकास गुप्ता को हंसाने की कोशिश करती हुई नज़र आयीं| एक तरफ जहां बंदगी कहती हैं कि विकास ने 10 रिएक्शन दिए हैं वहीं विकास की मां 9 रिएक्शन की बात करती हैं|

बिग बॉस में भले ही इसे झगडे के तौर पर दिखाया गया हो लेकिन घर से बाहर आने के बाद बंदगी ने कहा कि उनके और विकास की माँ के बीच कोई बड़ा झगडा नहीं हुआ| यही नहीं बल्कि कोई बड़ी बहस भी नहीं हुई| ऐसे ही इसे ब्लैक एंड व्हाईट और कलर में करके दिखाया जा रहा है|
इसके अलावा अपनी लड़ाई पर बंदगी का क्या कहना था इस विडियो में देखिये-
बिग बॉस के घर में पडोसी बन गए बंदगी और रॉकी को पुनीश और हिना से मिलने का मौका मिला| सबसे पहले पुनीश और बंदगी मिले| इतने दिनों के बाद मिलने पर बंदगी ने पुनीश को कहा कि वो उन्हें काफी समय से मिस कर रही थी| और वो ये गेम अच्छा खेल रहे हैं| वहीँ इसके बाद हिना खान और रॉकी को भी मिलते हुए देखा गया| रॉकी ने कहा कि हिना ही ये गेम जीतेंगी| वहीँ हिना खान रॉकी को देखकर इसबार रोयीं नहीं बल्कि उनसे बात की और कहा कि उन्हें बहुत से सरप्राइजेस चाहिए और मम्मी पापा को जाकर कह दें कि वो उन्हें बहुत ज्यादा मिस करती हैं|
श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।