Bharat: फिल्म में गाने स्लो मोशन के सिंगर नकाश अज़ीज़ को है सलमान खान पर गर्व, भाईजान की तारीफ में कह गए ये शब्द

स्लो मोशन (Slow Motion Song) की सफलता मनाते हुए सिंगर नकाश अज़ीज़ (Singer Nakash Aziz) ने बताया कि जब उन्होंने जब सलमान खान (Salman Khan) को गाना सुनाया तो दबंग खान का रिएक्शन कैसा था ? साथ ही साथ उन्होंने भाईजान के ऐसे कई खुलासे किए जो बेहद ही मजेदार है।

  |     |     |     |   Published 

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat)। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया। हालही में  इस फिल्म से एक गाना रिलीज किया गया है जिसके बोल हैं स्लो मोशन (Slow Motion)। इंटरनेट में तो इस गाने ने धमाल मचा रखा है। इस गाने की सफलता का एक बहुत बड़ा श्रेय जाता है सिंगर नकाश अजीज (Nakash Aziz) को। हिंदी रश डॉट कॉम ने नकाश के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया जिसमे उनकी जिंदगी से जुड़ी कई अहम् बातें सामने आई।

एक से एक सुपरहिट गाना गा चुके नकाश अजीज से हमने जब ये पूछा कि आपकी कौन सी ख्वाहिश है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं ? जवाब में नकाश कहते हैं कि- मै अपनी मां की ख्वाहिश पूरा करना चाहता हूं। वे चाहती थीं कि मै सिंगर नहीं बल्कि हवाई जहाज उड़ाने वाला पायलट बनू। लेकिन मै बचपन से ही गायकी करना चाहता था। अब जबकि काफी हद तक मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है तो मै चाहता हूं कि मै अपनी मां को पायलट भी बनकर दिखा ही दूं।

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए नकाश अजीज़ कहते हैं-  मै जानता हूं कि मै अब पायलट नहीं बन सकता पर कम से कम हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस तो बनवा सकता हूं। मैंने अपने एक पायलट दोस्त से इस बारे में बात कर रखी है। उसने कहा है कि वो मेरी मदद करेगा। देखते हैं अब आगे क्या होता है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply