भोजपुरी एक्ट्रेस सनी सिंह ने खोली भोजीवुड की पोल-पट्टी, अक्षरा- पवन सिंह विवाद पर कहा ये

भोजपुरी इंडस्ट्री की सनी लियोनी कही जाने वाली भोजीवुड एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) सनी सिंह (Sunny Singh) ने हाल ही में हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे किए।

  |     |     |     |   Updated 

भोजपुरी (Bhojpuri Actress) इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे से लेकर अंजना सिंह और अक्षरा सिंह तक, कई एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और दिलकश अदाओं के लिए जानी जाती हैं। इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है और ये हैं सनी सिंह (Sunny Singh)। ‘लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’ में ये एक्ट्रेस पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी के किरदार में नजर आईं थी।

इसके बाद वो ‘भोजपुरिया राजा’ में नजर आईं थी। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि इनका असली नाम पल्लवी सिंह है। हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की और भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई राज का खुलासा किया और पवन सिंह और अक्षरा सिंह के विवाद पर भी अपनी राय रखी।

जब हमने उनसे सबसे पहला सवाल पूछा कि सनी लियोनी में का खिताब आपको भोजपुरी इंडस्ट्री में मिला है? आप इससे खुश हैं?

सनी सिंह- हां, काफी ज्यादा अच्छा लगता है कि सनी लियोनी से मेरी तुलना की जाती है। भोजपुरी इंडस्ट्री में मेरी एक अलग पहचान है कि मैं इस इंडस्ट्री की सनी लियोनी हूं। उनसे मेरा चेहरा मिलता-जुलता है।

सवाल- भोजपुरी इंड्रस्टी में कैसे आईं? यहां क्या खास दिखा?

सनी सिंह- मुझे एक्टिंग करना अच्छा लगता है। मेरी ऐसी कोई खास सोच नहीं थी कि इसी भाषा में मूवी करनी है। चांस मिला तो मैं यहां आ गई।

सवाल- ऐसा कहा जाता है कि इस इंडस्ट्री में एक्टर का ज्यादा बोलबाला है। एक ग्रुपिज्म है जैसे निरहुआ के साथ आम्रपाली और काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल, आपकी जोड़ी किसके साथ है।

सनी सिंह- मेरी जोड़ी किसी के साथ नहीं है। मुझे जिसके साथ अच्छा लगा और कंफर्बेटबल लगा उसके साथ काम कर लिया। रही बात ग्रुपिज्म की, तो ऐसा कुछ नहीं है। एक सेटअप होता है कि किसकी किसके साथ बॉन्डिग अच्छी है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , ,

    Anonymous

    mast

Leave a Reply