बेटे प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू को अवार्ड नहीं मिलने पर डायरेक्टर पिता राजकुमार पांडे ने कही ये बात, वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के दिग्गज डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे (Rajkumar Pandey) ने हाल ही में हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कई ऐसी बातों पर रौशनी डाली जो वाकई में चर्चा का विषय है।

  |     |     |     |   Updated 

जब हमने इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे (Rajkumar Pandey) से पूछा कि आपके बेटे चिंटू (Chintu Pandey) बढ़ियां काम करते हैं। उनकी फ़िल्में इतनी चलती हैं। फिर भी कभी देखा नहीं हमने कि उन्हें अवार्ड मिला हो ? जवाब में राजकुमार पांडे ने कहा – क्योंकि चिंटू ने परफॉर्म नहीं किया। दरअसल क्या है ना कि हमारी इंडस्ट्री में जो अवार्ड देने वाले लोग हैं वो आपसे कुछ चाहते भी हैं। एक बात आपको बताता हूँ। ज्यादातर होता क्या है कि अवार्ड देने वाले हमारे पास हमें निमंत्रण देने आते हैं।

अपनी बातों को बढ़ाते हुए पांडे जी कहते हैं – मुझे बुलाने के लिए बाद कहते हैं कि आप चिंटू को बोलिए परफॉर्म करने के लिए। अरे भाई.. ये तो चिंटू का लुक है ना कि उसे आना है की नहीं। उसके टाइम नहीं है तो वो नहीं कर पाता। अब चिंटू नहीं कर पाता तो मुझे भी नहीं बुलाया जाता है। तो ये व्यथा है हमारी इंडस्ट्री की।

कई फ़िल्में डायरेक्ट करने वाले राजकुमार पांडे अपने बिंदास बोल के लिए जाने जाते हैं। इनका नाम अक्सर खेसारी लाल यादव के जुड़ता है। खेसारी का नाम सुनते ही राजकुमार पांडे भड़क जाते हैं। ऐसा क्यों, ये तो वही जाने पर जानकारी के मुताबिक़ जहाँ एक तरफ भोजपुरी इंडस्ट्री में यादव का कब्जा है, ठाकुरों की मनमानी है तो वहीं राजकुमार पांडे ने भी ब्राह्मणों का दबदबा बरकरार रखा है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply