रवि किशन ने उन भोजपुरी एक्टरों को दिया करारा जवाब, जो हीरोइनों को जागीर समझते हैं, वीडियो

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने हाल ही में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्रियों को लेकर बात की है। जिसमें सुपरस्टार ने अभिनेताओं की जमकर क्लास लगाई है।

बिना किसी सुपरस्टार एक्टर के कोई एक्ट्रेस इंडस्ट्री में ज्यादा दिन टिक नहीं सकती है। इस मुद्दे पर जब हिंदी रश डॉट कॉम ने भोजपुरी के मेगा स्टार और गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सवाल पूछा, तो उन्होंने ऐसी सोच रखने वाले इंडस्ट्री के लोगों को जमकर लताड़ा।

उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा अगर इंडस्ट्री में ऐसी सोच चल रही है तो ये हमारे लिए बहुत दुख की बात है। एक अभिनेत्री को भी सामान अधिकार देना चाहिए, जितना हम एक अभिनेता को देते हैं। हम घर में अपनी माता और बहनों को समान अधिकार देते हैं, वैसे ही एक अभिनेत्री को भी देना होगा। फिल्म में दोनों ही बराबर की मेहनत करते हैं, न कोई किसी से ज्यादा और न कोई किसी से कम है। अगर हम अभिनेत्रियों को समान अधिकार देंगे तो वो और भी अच्छा काम करेंगी। एक हिरोइन के बिना फिल्म अधूरी होती है। अगर ऐसी खबर आ रही है कि हमारी अभिनेत्रियां एक एक्टर पर निर्भर हैं, तो ये हमारी इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है।

बताते चलें कि मेगा स्टार रवि किशन गोरखपुर में फिल्मसिटी बनाना चाहते हैं। फिल्मसिटी बनाने का अहम वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि नए युवा कलाकारों को इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिले। खबरें हैं कि रवि किशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भोजपुरी बायोपिक बनाना चाहते हैं। यह बायोपिक इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रही है। आपको रवि किशन की बातें कितनी सही लगीं, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।