Bigg Boss 12: सुरभि राणा हुई बेघर, आते ही श्रीसंत और दीपिका ककर पर निकाला गुस्सा, देखिये VIDEO

सुरभि राणा (Surbhi Rana) ने बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) से बाहर आने के बाद हिंदीरश से खास बातचीत की| जिसमें उन्होंने घर में अपने अनुभव के साथ साथ खुद से जुड़े विवादों के बारे में भी बात की|

अपने एविक्शन से नाराज़ है सुरभि राणा, यकीन ना हो तो पढ़ें पूरी खबर

सुरभि राणा ने बिग बॉस 12 में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी| हालाँकि टॉप 6 में जाने के बाद मिड वीक एविक्शन में वो घर से बेघर हो गयी है| सुरभि राणा का एविक्शन जितना उनके फैंस के लिए शॉकिंग था उतना ही खुद उनके लिए भी था| सुरभि ने बिग बॉस 12 से बाहर आने के बाद हिंदीरश से खास बातचीत की| जिसमें उन्होंने घर में अपने अनुभव के साथ साथ खुद से जुड़े विवादों के बारे में भी बात की|

अपने एविक्शन पर

मैंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि मैं बाहर आ जाउंगी| मैं खुद को विजेता मानती हूँ| अगर बिग बॉस का सच्चा विजेता मैं किसी को मानूंगी तो सुरभि राणा को मानूंगी| रही बात बिग बॉस के घर में मेरे अनुभव की तो मुझे अंदर जाकर पता चला कि मैं कितनी स्ट्रांग हूँ| मेंटली और फिज़िकली भी| मैं खुद माफ़ी मांग भी लेती हूँ और दूसरों को उनकी गलतियों के लिए माफ़ भी कर देती हूँ|

रोमिल के साथ दोस्ती टूटने पर

सब प्रतिभागी है| जब मैं गयी तो मैंने लोगों की गलतियों पर बोलना शुरू कर दिया जिसे आप धमाका कहेंगे| हैपी क्लब की बात करूँ तो सब अपने लिए खेल रहे थे| एक अंडरस्टैंडिंग थी कि चलो तुम कैप्टन बनो| लेकिन मुझे लगता है कि अगर दोस्ती आगे ले जानी है तो आपके विचार मिलने चाहिए लेकिन मेरे और रोमिल के साथ ऐसा नहीं था| रोमिल बहुत ही डिप्लोमैटिक थे लेकिन मैं एकदम स्ट्रेटफॉरवर्ड थी|

श्रीसंत से लड़ाई पर

श्रीसंत को लगा लगा कि मुझे कैप्टन बनना चाहिए तो उन्होंने मुझसे अपनी बेहद ही पर्सनल बात शेयर की थी| ये मेरे और उनका मोमेंट बहुत ही अच्छा था| लेकिन कभी कभी गेम में उतार चढ़ाव आते रहते हैं | वो मुझे पोक करते थे और मैं उन्हें पोक करती थी| उन्होंने मुझे हर्ट किया है मैंने उन्हें हर्ट किया है| लेकिन मैंने अपनी गलतियों की उनसे माफ़ी मांगी है और उन्हें उनकी गलतियों के लिए माफ़ भी कर दिया है|

कौन होगा बिग बॉस 12 का विनर?

मैं इसका जवाब नहीं दूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि बिग बॉस 12 की विनर मैं हूँ| आपको बता ही है कि मैं एक बार जो कह देती हूँ वो दिल से कहती हूँ ट्रॉफी देना तो बस अब एक फॉर्मेलिटी रह गयी है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।