Bigg Boss 13: शो में 12 साल बाद आया ये बड़ा बदलाव, सलमान खान के कहने पर मेकर्स और चैनल ने उठाया ये कदम

सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) में 12 साल बाद एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसके चलते सलमान खान और शो के मेकर्स ने कुछ अहम फैसले किए हैं। यहां देखिए क्या है पूरा मामला।

बिग बॉस शो (Bigg Boss) की 12 साल से चल आ रही अब पंरपरा टुटने वाली है। इस बार शो का सेट लोनावाला में नहीं बल्कि मुंबई में ही लगने वाला है। जी हां, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकी खर्च कम हो सकें। दरअसल रिलांयस ने वयकॉम (viacom) को टेकओवर कर लिया है ऐसे में शो से जुड़े आगे के फैसले वहीं लेंगे। इसके साथ ही ऐसा होने के पीछे सलमान खान (Salman Khan) को  भी वजह माना जा  रहा है।

दरअसल स्पॉट बॉय की एक खबर के मुताबिक बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 News) के सेट के बाहर मेकर्स और चैनल द्वारा सिक्यूरिटी के कड़े इंतजाम किए जाने वाले हैं। शो का सेट फिल्म सिटी गोरेगांव में लगने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इतना बड़ा बदलाव खर्च कम करने के लिए किया गया है। यदि मुंबई में शूटिंग होती है तो ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट, कैमरामैन, और क्रू के कई मेंबर्स के रहने की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी। यहां तक की क्रू मेंबर्स को ट्रेवल करने के लिए कार भी देने की कोई आवशकता नहीं होगी। ऐसा करके कई खर्चे बचाए जा सकते हैं।

वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी बिजी है। ऐसे में सेट मुंबई में होने के चलते उन्हें हर हफ्ते इतनी दूर सफर नहीं करना होगा। इसके साथ ही ऐसी खबरें भी हैं कि सलमान खान को बिग बॉस होस्ट (Host) करने के लिए बड़ी रकम दी जा रही है, जोकि बिग बॉस 12 से कई ज्यादा है। ऐसा कहा जा रहा है कि  दो एपिसोड के लिए उन्हें 31 करोड़ दिए जा रहे हैं।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।