Bigg Boss: बिग बॉस के पीछे आवाज किसकी है, घर की सफाई कौन करता है, यहां जानें ऐसी 10 इंट्रेस्टिंग बातें

सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस (Bigg Boss 13) एक बार फिर से शुरु होने जा रहा है। हाल ही में एक्टर ने इस शो की शानदार लॉन्चिंग की थी।

बिग बॉस 13 के अबतक जितने भी प्रोमो शेयर किए गए है उनमें सलमान खान काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। वो कभी स्टेशन मास्टर के लुक में नजर आए हैं। तो कभी शेफ के तौर पर। वैसे बिग बॉस के घर की जब भी बात होती है तो सबसे पहले हम सलमान खान या फिर शो के कंस्टेंट के बारे में बात करते हैं, लेकिन इस बार हम आपको बताने जा रहे बिग बॉस के घर से  जुड़ी 10 ऐसी बातें जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

यहां देखिए बिग बॉस के घर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें-

1- बिग बॉस के घर में करीब 90 कैमरे हैं।

2-बिग बॉस के पीछे की आवाज अतुल कुमार की है।

3-हर हफ्ते एक बार सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारियों को काम पर रखा जाता है।

4- कंटेस्टेंट को घर में इंटिमेट होने की इज्जत नहीं जाती है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो उन सीन्स को एडिट कर दिया जाता है।

5-कंटेस्टेंट घर में कोई भी ब्रांडेड प्रोडक्ट नहीं ला सकते हैं।

6-कंटेस्टेंट आमतौर पर सुबह जल्दी नहीं उठते। उनका वेक अप कॉल उस समय पर निर्भर करता है जब पिछली रात की शूटिंग खत्म हुई हो।

7- यदि घर में कोई सामान खत्म हो जाता है तो कंटेस्टेंट बिग बॉस से विशेष अनुरोध कर सकते हैं।

8- वीकेंड का वार एपिसोड खासतौर पर तौर पर केवल शनिवार और रविवार को ही शूट नहीं होता।

9- घर के बाहर की दीवारें एक तरह से कांच से बनी होती है।

10- घर में दो तरह के कैमरे लगाए गए हैं – रोबोट और ट्रैक।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।