आज पूरे देश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में हमारा हिंदी रश कैसे पीछे रहे। हमने भी समाज को बेहतर बनाने में योगदान देने वाली कुछ फीमेल सेलिब्रिटियों से बातचीत की। उन्हीं में से एक रहीं बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट और सिंगर जसलीन मथारू। जी हां, हमारी संवादादता श्रेय दूबे से बातचीत के दौरान जसलीन मथारु ने बताया कि एक महिला अपनी लाइफ में क्या-क्या कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करने वाली कई ऐसी बातें कहीं , जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव के रिश्ते को लेकर भी बात रखी। यहां देखिए जसलीन मथारू का पूरा इंटरव्यू:
सवाल: बहुत सारी लड़िकयों होती है जो सिंगर बनना चाहती है, एक्ट्रेस बनना चहती है, लेकिन उनके पेरेंट्स उन्हें इसमें सपोर्ट नहीं करते? तो क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ?
जसलीन मथारु: मेरे पेरेंट्स ने मुझे काफी सपोर्ट किया है। मुझे कभी इस तरह की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। क्योंकि मेरे डैड भी फिल्म इंडस्ट्री से थे, वो एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रहे। तो मुझे उस तरह की परेशानी कभी कपड़ों को लेकर भी नहीं हुई। मैं जब 11 साल की हुई तो मेरे डैड को पता लगा कि मुझे गाना सीखना है या फिर डांस सीखना है। तो उस वक्त उन्होंने मुझे तुरंत ट्रेनिंग पर लगा दिया। मुझे किसी भी तरह की आगे जाकर कमी न हो उसका ध्यान उन्होंने रखा । उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया है। आज भी ऐसी कई लड़कियों और लड़के भी हैं जो अपने पेरेंट्स को ये नहीं बता पाते कि उन्हें क्या करना है। जब आपको परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता तो आप दब जाते है। लेकिन मुझे ऐसी कोई परेशानी नहीं आई। ऐसे में मैं काफी लक्की रही हूं।