फिल्म 83 के सेट से छलका पंकज त्रिपाठी का दर्द,कहा- रणवीर सिंह नहीं लगाते है उनको गले, जानिए क्या है पूरा मामला

फिल्म 83 की शूटिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी बाइक चलाते हुए एक हादसे का शिकार हो गए। जिसके बाद उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आ गया है और डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने रणवीर सिंह को लेकर कुछ खुलासे किये हैं।

  |     |     |     |   Updated 

पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ये एक्टर जल्द ही कबीर खान की फिल्म 83 (83 Movie)’ में नजर आएंगे। ये फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले ये एक्टर एक हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आ गया है। इसके बावजूद भी ये एक्टर लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

चोटिल होने के बाद पकंज त्रिपाठी जब सेट पर पहुंचे, तो वहां सभी उनकी खास देखभाल कर रहे हैं। खुद एक्टर ने बताया कि वहां हर वक्त एक फीजियोथेरेपिस्ट रहता है, जो उनकी देख-रेख करता है। एक्टर ने ये भी बताया कि डॉक्टर ने उन्हें अचानक उठने-बैठने और वजन उठाने से मना किया है। ऐसे में कबीर खान (Kabir Khan) पकंज त्रिपाठी से अभी ऐसा कोई सीन शूट नहीं करा रहे हैं जिसमें किसी तरह का फिजिकल वर्कआउट हो। इतना ही नहीं, एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म के दूसरे स्टारकास्ट उन्हें गले तक नहीं लगा रहे हैं।

इस बारे में बात करते हुए पकंज त्रिपाठी ने मजाकिया लहजे में कहा, ’रणवीर और अन्य एक्टर ने मुझे गले लगाना भी छोड़ दिया, क्योंकि वह डर रहे हैं कहीं मुझे दर्द ना हो जाए।’ उन्होंने ये भी बताया कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी दूर से ही उनसे दुआ-सलाम करते हैं। पंकज त्रिपाठी ने रणवीर के बारे में बताया कि वो उनकी खास देखभाल करते हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म कपिल देव की लाइफ पर बनी है जिसमें 1983 वर्ल्ड कप (World Cup 1983) की ऐतिहासिक जीत को भी दिखाया गया है। ये अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply