करीना कपूर खान ने पहली बार टीवी पर डेब्यू को लेकर किया खुलासा कहा, कंटेस्टेंट से ज्यादा मैं डरी हुई हूं यार

जी टीवी (Zee Tv) का आगामी शो डांस इंडिया डांस (Dance India Dance Season 7) लॉन्च किया जा चुका है। इस शो को जज करने वाली हैं बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पहली बार इस शो के साथ करीना कपूर टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। ऐसे में यहां देखिए उनका क्या कहना है।

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अब उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो कि टीवी की दुनिया में कदम रख चुके हैं। एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 7 (Dance India Dance) के साथ अपना टीवी पर डेब्यू कर रही हैं। अपने इस नए सफर को लेकर करीना कपूर ने हाल ही में अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह शो के लिए 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करने वाली हैं।

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor TV Debut) ने अपनी बात रखते हुए बताया,’ मेरे मैनेजमेंट ने मुझे डीआईडी (DID Season 7) की पेशकश के बारे में बताया था, लेकिन शुरू में मैं इसको लेकर कोई श्योर नहीं थी। यह एक लंबे समय से चला आ रहा शो है। अपने 10 वें साल में इन्होंने अपने कंसेप्ट को फिर से शुरू किया है, इन्होंने 360-डिग्री वाला सेट बनाया है जिसमें 200 से अधिक कैमरों से एक्ट शूट किया जाएगा। इसलिए मैं इनके साथ जुड़ने के लिए उत्साहित थी।,’

वहीं, हम सब जानते हैं कि एक बॉलीवुड स्टार की लाइफ कितनी हैटिक शेड्यूल से भरी होती है। ऐसे में रियलिटी शो में काम करने के साथ वो अपनी लाइफ को कैसे मैंनेज करते हैं? जब करीना कपूर से पूछा गया तो उन्होंने बताया,’मैंने ये साफ कर दिया कि मैं अपने बेटे [तैमूर] की वजह से आठ घंटे से अधिक काम नहीं कर सकती हूं। कभी-कभी, मैं 12 घंटे तक काम करने की सोच सकती हूं। इस मामले में निर्माता काफी दयालु रहे हैं और उन्होंने हर चीज को उस हिसाब से किया जिस तरह से मैंन चाहती थी।,’

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।