ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बाबी के नसीब में नहीं था सच्चा प्यार, घर में मिली थी एक्ट्रेस की लाश, देखें उनका सफर

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बाबी की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब उनके साथ फिल्म बनाने के लिए हर कोई उनकी हां का वेट करता था। परवीन बाबी की जिंदगी में 3 शख्स आए, लेकिन एक्ट्रेस के हाथों से सच्चे प्यार की लकीर ही मिट चुकी थी। यहां देखिए परवीन बाबी के ऐसे ही अनसुलझे रहस्य।

4 अप्रैल, 1949 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ में परवीन बाबी का जन्म हुआ था। मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मी परवीन ने अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन किया था। इसी दौरान उनका मॉडलिंग की ओर रुझान हो गया। बी.आर. इशारा ने साल 1973 में अपनी फिल्म ‘चरित्र’ में उन्हें क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के अपोजिट कास्ट किया था। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन परवीन बाबी हिट हो गई थीं।

परवीन बाबी की कामयाबी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 1976 में मशहूर विदेशी मैगजीन ‘टाइम’ ने उनकी तस्वीर को कवर पेज पर छापा था। इस उपलब्धि को हासिल करने वालीं परवीन पहली बॉलीवुड कलाकार थीं। उस दौरान परवीन बाबी और डैनी डेन्जोंगपा रिलेशनशिप में थे। डैनी से अलग होने के बाद 1976 में उन्होंने कबीर बेदी के साथ ‘बुलेट’ फिल्म में काम किया और यहीं से उनके बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं।

धीरे-धीरे परवीन बाबी और कबीर बेदी के रिश्ते में खटास आने लगी। उनका अलगाव हुआ तो वह भारत लौट आईं और एक बार फिर बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश करने लगीं। इस दौरान उनकी नजदीकियां महेश भट्ट के साथ बढ़ीं। महेश भट्ट शादीशुदा थे, लेकिन कथित तौर पर वह परवीन बाबी के प्यार में इस कदर घिर चुके थे कि अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ वह अभिनेत्री के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।