बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस का दामन थाम चुकी हैं। पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के सियासी रण में उतारा है। उर्मिला को उत्तर मुंबई संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अभिनेत्री इस समय चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। रविवार को महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने उर्मिला पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दी।
आरोप है कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे हिंसक धर्म बताया। नखुआ ने शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एक निजी चैनल के पत्रकार के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उर्मिला मातोंडकर ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया।
हिंदू धर्म के अपमान के आरोपों पर उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘जिस शख्स ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वो बीजेपी से जुड़े हैं। साफ है कि उनके इरादे ठीक नहीं हैं। मैं हिंदू धर्म में पूरा विश्वास रखती हूं और मैंने कभी भी अपने धर्म का अपमान नहीं किया। मैंने कहा था कि बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म के नाम पर देश में बांटने वाली और हिंसक विचारधारा को फैलाया जा रहा है। ऐसा कर हमारे धर्म का अपमान हो रहा है। हिंदू धर्म हमेशा से शांति और अहिंसा के लिए जाना जाता है। मैं हिंदू धर्म में पूरा विश्वास करती हूं, जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और ‘अहिंसा परम धर्म’ में विश्वास करता है।’