बॉलीवुड में गुज़ारिश (Guzarish), तू ही हकीकत (Tu Hi Haqeeqat), अर्ज़ियाँ (Arziyan) जैसे एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गा चुके जावेद अली जल्द ही बच्चों के सिंगिंग रियालिटी शो सुपरस्टार सिंगर में जज की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे| हाल में ही हिंदी रश डॉट कॉम ने उनसे खास मुलाकात की और म्युज़िक इंडस्ट्री में नए टैलेंट और विवादित ऑटोट्यून पर खुलकर बातचीत हुई|
हमारा पहला सवाल था की सुपरस्टार सिंगर में क्या कभी जज करते समय मुश्किल होती है क्योंकि सामने मासूम से बच्चे होते हैं? तो इस पर उन्होंने कहा जावेद अली : हां! शत प्रतिशत ऐसा ही होता है| बच्चों के साथ बच्चा बनना पड़ता है| ये ख्याल रखना होता है कि कोई भी वर्ड ऐसा न बोल दें जो उनको कड़ा लगे और उनकी भावनाओं को ठोस लगे| मैं अपनी तरफ से इस बात का ख्याल रखता हूँ और हल्के फुल्के माहौल में उनके साथ पेश आता हूँ|
हमने आगे पूछा की आप तीनों ( शो के बाकी जज हिमेश रेशमिया, अल्का याग्निक ) में से कौन आसानी से मार्क्स दे देता है? जावेद अली : हम तीनों ही ऐसे हैं हिमेश जी (Himesh Reshammiya), अल्का (Alka Yagnik)जी और मैं तीनों ही बहुत इमोशनल हैं| कोई भी एकदम सख्त नहीं है कि इतने मार्क्स काट लूंगा| अगर किसी बच्चे ने अच्छा नहीं गाया है तो उसे बहला फुसला कर ये भी बताना होता है कि वो और बेहतर कैसे कर सकता है? ताकि वो और पॉलिश हो| मार्क्स तो फॉ