पिछले दिनों बॉलिवुड की गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मुमताज की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुईं। दरअसल हाल ही में ये ख़बर आई कि दिल का दौरा पड़ने से मुमताज़ का निधन हो गया है। हालांकि उनके परिवार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई लेकिन मुमताज़ के फैंस इस ख़बर को लेकर चिंतित थे। हालांकि, जल्द ही यह कन्फर्म भी हो गया कि यह खबर गलत है और अब मुमताज ने खुद अपना एक विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स को कुछ मेसेज दिया है। जी हां, मुमताज का एक वीडियो उनकी बेटी तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में मुमताज अपने फैंस का उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा करती दिख रही हैं तो साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो रही खबरों को झूठा भी बता रही हैं।
वीडियो में उन्होंने कहा, मुझे ये देखकर और जानकर बुहत खुशी हुई कि आप सब लोग मुझे लेकर इतने परेशान थे। मैं खुद को बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आज भी लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। आखिर कितने लोगों को मिलता है ये। आप लोग मेरे लिए परेशान मत होइए मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरी सेहत ठीक है, मेरे बच्चे मेरा बहुत खयाल रखते हैं और मैं बिल्कुल भी अकेली नहीं हूं जैसा कि पेपर्स में लिखा जा रहा है।
मुमताज़ की मौत की ख़बरों ने पकड़ा जोर, हुआ यह वीडियो वायरल
बता दे कि, मुमताज का जन्म 31 जुलाई, 1947 को मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ। उन्होंने साल 1967 की फिल्म ‘राम और श्याम’ और 1969 की फिल्म ‘आदमी और इंसान’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस अवार्ड जीता। साल 1971 में उन्हें ‘खिलौना’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार मिला था। 1996 में उन्हें प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2008 में आईफा उत्कृष्ट योगदान मानद पुरस्कार से नवाजा गया।