Cannes 2019: ऐश्वर्या राय-सोनम कपूर कान्स के लिए हुई रवाना, बताइए किसका एयरपोर्ट लुक था बेस्ट

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं है।दोनों एक्ट्रेस कान्स 2019 (Cannes 2019) में अपनी उपस्थति दर्ज कराने के लिए फ्रेंच रिवेरा निकल चुकी हैं, लेकिन उससे पहले हम आपके लिए लेके आए है दोनों का एयरपोर्ट लुक वीडियो में देखिए और हमें कमेंट करके बताइए किसका लुक था बेस्ट।

कान्स 2019 में अब तक दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल से सबको हैरान कर दिया। लेकिन अब भी इस इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की दो दीवा सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय का स्टाइल देखना बाकी है। हाल ही में सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। ये दोनों कान्स 2019 में शिरकत करने के लिए फ्रेंच रिवेरा निकल चुकी हैं। जहां सोनम कपूर अपनी बहन रिहा कपूर के साथ नजर आईं वहीं, ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखीं। एयरपोर्ट पर सोनम कपूर का काफी कैजुअल और स्टाइलिश लुक दिखा। वो यहां नजर आईं एंकल लेंथ ब्लू पैंट में। इसे उन्होंने लॉन्ग कोट से पेयर किया। वहीं, बात करें हेयरस्टाल की तो सोनम ने इसे खुला रखा।

अपने इस लुक को सोनम कपूर ने ग्रे हैंडबैग और सनग्लासेज से पेयर कर काफी स्टाइलिश टच दिया। वहीं, उनकी बहन रिहा कपूर ब्लैक पैंट, ब्लैक शूज और लॉन्ग कोट में नजर आईं। उन्होंने भी अपनी बहन की तरह बालों को खुला रखा। बात करें ऐश्वर्या राय के लुक की, तो ये दीवा नजर आईं ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में जिसे उन्होंने व्हाइट, ब्लैक और नियॉन कलर कॉम्बिनेशन वाले लॉन्ग जैकेट से पेयर किया। अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक बैग और शूज से पूरा किया। वहीं, आराध्या बच्चन का बेहद क्यूट अंदाज देखने मिला। वो नजर आईं पीच पिंक टॉप और ब्लू डेनिम में। अपने इस लुक को उन्होंने हेयरबैंड के साथ पेयर कर और भी क्यूट बना दिया।

 

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।