चैत्र नवरात्रि 2019: मां दुर्गा के खास पाठ से घर में होगी धन की वर्षा, पूजा से लेकर कन्या पूजन की पूरी विधि

चैत्र नवरात्रि 2019: 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्रि के इस पूरे 9 दिन माँ दुर्गा की पूजा विधि से लेकर कन्या पूजन तक की पूरी जानकारी हम लेकर आए हैं। इस नवरात्रि ऐसा करने से आपको उनका आशीर्वाद और मनचाहा फल मिलेगा। जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो।

6 अप्रैल 2019 से चैत्र नवरात्र शुरु होने वाले हैं, जोकि 14 अप्रैल को खत्म होंगे। इस पूरे 9 दिन मां दुर्गा की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ की जाएगी। मां दुर्गा की पूजा करने से आपको उनका आशीर्वाद और मनचाहा फल मिलेगा। इन दिनों पूजा करते वक्त कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। साथ ही कलश स्थापना सही समय पर हो ये भी देखना पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि चैत्र नवरात्रों के दौरान आपको किन चीजों का ध्यान रखना होगा, पूजा की विधि क्या होगी और कैसे मां दुर्गा को आप प्रसन्न कर सकते हैं।

मां दुर्गा के नौ रूप होते हैं जिनमें मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री शामिल होती हैं। नवरात्रि के प्रत्येक दिन अलग-अलग माता की पूजा की जाती है। नवरात्रों के समय जौ की बुवाई करते हैं। ऐसे में आप अपने घर में मिट्टी का बर्तन लाकर उसमें जौ के कुछ बीज डालकर उसकी बुवाई कर सकते हैं।

ऐसा माना जाता है कि जौ इस सृष्टि की पहली फसल थी। इसलिए इसका इस्तेमाल हवन करने और मां को अर्पित करने में भी किया जाता है।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।